Mahindra Thar Roxx: महिंद्रा अपनी बहु प्रतीक्षित एसयूवी थार रॉक्स को लॉन्च करने के लिए तैयार है.जिसकी प्रतीक्षा लगभग खत्म हो चुकी है. भारतीय कार निर्माता ने 15 अगस्त को आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने से पहले पांच दरवाजों वाली थार का एक नया टीजर जारी किया है.यह नया टीजर जल्द ही लांच होने वाली Mahindra Thar Roxx की है,हम आपको इस खबर में बता रहे है.
Mahindra Thar Roxx में नया क्या है
महिंद्रा के नए टीजर में दिखाया गया है कि पांच दरवाजों वाली थार रॉक्स में एकदम नया फ्रंट फेसिया है क्योंकि प्रतिष्ठित सात वर्टिकल स्लैट्स मोटे है.जब बात मस्कुलर रोड प्रेजेंस की आती है तो यह थार और बेहतर बनाएगा.महिंद्रा ने नई थार को C-शेप्ड LED DLRs के साथ बड़ी ऑल-LED हेडलाइट के साथ अपडेट किया है. यह लंबे शोल्डर हाइट इंडिकेटर्स और चंकी फ्रंट बंपर में फॉगलैम्प्स को स्पोर्ट रखता है.टॉप वेरिएंट में ऑल-LED लाइटिंग मिलने की उम्मीद है.
तीन दरवाजो वाली थार की तरह रॉक्स में भी डोर-माउंटेड आउटसाइड रियरव्यू मिरर होंगे.जिसमें ए-पिलर के नीचे थार रॉक्स बैजिंग होगी. यह तो साफ़ है कि पांच दरवाज़ों वाला वर्शन दो अतिरिक्त रियर दरवाजो की वजह से लंबा है. लेकिन टीजर से पता चलता है कि कंपनी ने दरवाजो के हैंडल को सी-पिलर में है.थार रॉक्स में डुअल-टोन अलॉय व्हील्स का बिल्कुल नया सेट है, जो तीन दरवाजो वाले वर्शन की तरह 18-इंच के आकार का होने की उम्मीद है.पीछे की ओर देखें तो इसमें अपडेटेड सी-आकार की एलईडी लाइटों के साथ बॉक्स-आकार की टेल लैंप्स है.
Diabetes Early Signs: ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान……..’डायबिटीज का संकेत देती हैं एड़ियां…….’
Mahindra Thar Roxx के फीचर्स
प्रीमियम फीचर्स के मामले में महिंद्रा अपने खेल को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है.नई थार रॉक्स में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. जो तीन-दरवाजे वाली थार की 7 इंच की टच स्क्रीन से बेहतर है.इसमें बड़ा 10.25 इंच का ऑल-डिजिटल ड्राइवर कंसोल, 360 डिग्री कैमरा, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ भी मिलेगा.
सबसे बड़ा अपडेट लेवल 2 ADAS सुरक्षा सूट होगा जो अनुकूली क्रूज नियंत्रण, पैदल यात्रियों, साइकिल चालकों और वाहनों के लिए स्वचालित आपातकालीन ब्रेकिंग, आगे की टक्कर की चेतावनी, ट्रैफ़िक संकेत पहचान आदि की पेश होगा.थार रॉक्स दो ड्राइवट्रेन में उपलब्ध होगा – रियर-व्हील ड्राइव और 4×4 होगा.
