हिंडौन: हिंडौन के निजी चिकित्सालय में हुई पिंकी जाटव पत्नी साहब सिंह जाटव की मृत्य को लेकर जाटव समाज में रोष पुलिस ने 27 जून तक नही कार्यवाही तो 28 को होगा आंदोलन रिंकू खेड़ी हैवत ने जानकारी देकर बताया कि वेहोशी का इंजेशन किसने लगाया और किसने किया ऑपरेशन इस फुटेज जांच में की जाए सम्मलित पीड़ितों पर लहराए गए हथियार बंद लोगो ब हथियार पर की जाए कार्यवाही एवम ऑपरेशन के लिए भैतिक व्यवस्थायो की उच्च स्तरीय जांच, मृतका आगनवाड़ी कार्यकर्ता है उसके परिवार को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए ,नई मंडी थाना अंतर्गत दर्ज प्राथमिकी 326/2024 जो वीडियो फुटेज में स्पष्ट दिखाई दे रहे है उनके खिलाफ शीघ्र कार्यवाही की जाए इस मौके सुरेन्द्र गढ़ी भीम आर्मी जिला अध्यक्ष,अमित करसोलिया, शुगर लाल, समय फौजी, भूपेंद्र सोनवाल, इंद्रेश पाली, और पंचायत के हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे ।
