Explore

Search
Close this search box.

Search

October 11, 2024 2:05 am

लेटेस्ट न्यूज़

राम मंदिर पर बयान के बाद महंत राजू दास का तीखा हमला…….’राहुल गांधी को पागलखाने भेजना चाहिए’…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Ayodhya Mahant Raju Das Slams Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर हनुमान गढ़ी मंदिर के पुजारी महंत राजू दास ने कहा, “राहुल गांधी का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. हम इसका विरोध और निंदा करते हैं. मुझे लगता है कि राहुल गांधी पागल हो गए हैं. उन्हें पागलखाने में भर्ती कराना चाहिए. लाखों राम भक्तों ने 500 साल की लंबी लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी. महंत राजू दास कहते हैं,  “हर दिन इस मुद्दे पर सुनवाई होती रही. राम मंदिर को डांस पार्टी कहना सबसे मूर्खतापूर्ण बात है. कांग्रेस हमेशा से राम और सनातन के खिलाफ रही है. वे राम मंदिर के निर्माण को पचा नहीं पा रहे हैं. राहुल गांधी पूरी तरह पागल हैं और वे जो भी मन में आता है, वह बोलते रहते हैं.”

Health Tips: सेहत के लिए भी है फायदेमंद………’ग्रीन टी का स्वाद नहीं पसंद तो इन चीजों को मिलाकर पिएं…..

‘जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी’

राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा, “कांग्रेस सरकार शुरू से यह मानने से इंकार कर रही है कि राम का अस्तित्व है. इसलिए उनके नेता ऐसा बोलेंगे ही. ‘जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी’. यदि राहुल जी प्राण प्रतिष्ठा को नौटंकी मानते हैं, तो उनकी सोच इसी तरह की होगी. उनकी दृष्टि में यह नौटंकी है, लेकिन भक्तों के लिए यह प्राण प्रतिष्ठा का महत्वपूर्ण अवसर है. इसमें भगवान श्रीराम की बालक रूप में स्थापना की गई है.”

विश्व हिंदू प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मीडिया इंचार्ज शरद शर्मा ने राहुल गांधी की मानसिकता को विक्षिप्त बताया और कहा कि उनकी पार्टी तो राम के अस्तित्व को ही नकारती है. ऐसी भाषा का प्रयोग करना दुखद है. वह विदेशी मानसिकता से प्रभावित हैं और उनका इलाज आगरा में होना चाहिए. समाज को ऐसे लोगों को दंड देने का कार्य करना चाहिए.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल रायबरेली से सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान अयोध्या में आयोजित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को “नाच-गाना” बताया. राहुल गांधी ने कहा, “राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जहां नाच-गाना हो रहा था. वहां अमिताभ बच्चन को बुला लिया. उद्योगपति अंबानी और अडानी को आमंत्रित किया गया था. वहां क्या आपने किसी बढ़ई को देखा? क्या किसी किसान को देखा? कोई मजदूर दिखा? नाच गाना चल रहा है. डांस हो रहा है। प्रेस वाले हाय-हाय कर रहे हैं.”

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर