Mahakumbh: प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन हो रहा है. महाकुंभ का आज 43वां दिन है. मेला खत्म होने में सिर्फ दो दिन और बचे हैं. 13 जनवरी से अब तक 62.31 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगा ली है. सोमवार सुबह आठ बजे तक 35.31 लाख लोगों ने गंगा में स्नान कर लिया. महाशिवरात्री को अंतिम बड़ा स्नान है.
बता दें, प्रयागराज में महाशिवरात्रि पर 16 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा निकाली जाती है. विभिन्न मंदिरों से भी जुलूस निकाले जाते हैं. हालांकि, इस बार शोभायात्राएं नहीं निकलेंगी. पुलिस ने मंदिरों और हिंदू सगंठनों के साथ बात करके आपसी रजामंदी बना ली है. महाशिवरात्रि को लेकर डीआईजी वैभव कृष्णा ने कहा कि महाशिवरात्रि को लेकर पूरी व्यवस्थाएं की गईं हैं. कितनी भी भीड़ आ जाए, हम लोग पूर्ण रूप से तैयार है.
प्रेग्नेंसी के दौरान टीके और जांच: मां और बच्चे के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की गाइडलाइन
बोर्ड की परीक्षा टली
बता दें, शहर में भारी जाम लगा है, इस वजह से आज यानी 24 फरवरी को 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम्स नहीं कराए जाएंगे. सोमवार की परीक्षा अब नौ मार्च को कराई जाएगी.
महाकुंभ में बनेगा एक और विश्व रिकॉर्ड
रविवार को महाकुंभ का आखिरी वीकेंड था. पूरे दिन भारी भीड़ रही. हालांकि, रात होते-होते भीड़ कम होने लगी. महाकुंभ में आज 15 हजार से अधिक सफाईकर्मी सफाई करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे. इससे पहले 14 फरवरी को एक साथ 300 से अधिक सफाई कर्मचारियों ने नदी की सफाई करके रिकॉर्ड बनाया था.
सोमवार को ये वीवीआईपी आएंगे महाकुंभ
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, उप चुनाव आयुक्त मनीष गर्ग, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे सहित कुल 34 वीवीआईपी सोमवार को महाकुंभ में मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. सोमवार को फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने भी महाकुंभ पहुंचकर मां गंगा में डुबकी लगाई. इस दौरान, उनके साथ उनके पति भी साथ थे.
डीएम बोले- अब तक 62 करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई डुबकी
प्रयागराज के कलेक्टर रवींद्र कुमार मंदार ने कहा कि अब तक 62 करोड़ से अधिक लोगों ने मां गंगा में डुबकी लगा ली है. 24 घंटे हमारी टीम श्रद्धालुओं की सुरश्रा और व्यवस्था के लिए कार्यरत है. खुद मुख्यमंत्री हमारा नेतृत्व कर रहे हैं.
