उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है. नवाबो के शहर लखनऊ में चोरी करने के इरादे से घर में घुसा. लेकिन नशे में धुत होने पर घर में एसी की ठंड हवा पाकर वह सो गया. रात भर वह घर में सोता रहा. क्योंकि घर के लोग कहीं बाहर गये हुए थे. पड़ोसियों ने सुबह में पाया कि घर का दरवाजा खुला हुआ है और कुछ सामान बिखरे हुए हैं. जिसके बाद पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि चोर आराम से सो रहा है. इस बीच जब उसे जगाया गया तो वह सामने पुलिस खड़ी पाकर चौंक गया. सामने पुलिस होने पर वह वहां से भाग भी नहीं पाया. जिसके तुरंत बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने लेकर गई.
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार इस चोर के साथ और कई चोर साथ में चोरी करने घुसे में थे. सभी लोगों ने चोरी करने के बाद घर से फरार हो गए. लेकिन नशे में होने की वजह से वह जा नहीं सका और एसी की ठंड पाकर घर में ही एक किनारे सो गया. लेकिन जब नींद खुली तो उसके होश उड़ गए. क्योंकि सामने पुलिस खड़ी थी. चोरों ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिल्ली के इंदिरा नगर सेक्टर 20 में अंजाम दिए.