Explore

Search
Close this search box.

Search

October 13, 2024 11:21 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Lucknow News: AC की ठंडी हवा पाकर सो गया, आंख खुली तो देखा सामने खड़ी थी पुलिस; लखनऊ में नशे में धुत होकर चोरी करने एक घर में घुसा चोर……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है. नवाबो के शहर लखनऊ में चोरी करने के इरादे से घर में घुसा. लेकिन नशे में धुत होने पर घर में एसी की ठंड हवा पाकर वह सो गया. रात भर वह घर में सोता रहा. क्योंकि घर के लोग कहीं बाहर गये हुए थे. पड़ोसियों ने सुबह में पाया कि घर का दरवाजा खुला हुआ है और कुछ सामान बिखरे हुए हैं. जिसके बाद पड़ोसियों  ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

Ayodhya News: चंदन टीका लगाने वाले बच्चे से पूछा- दिनभर में कितना कमाते हो? लड़के का जवाब, सुनकर दंग रह गया शख्स

मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि चोर आराम से सो रहा है. इस बीच जब उसे जगाया गया तो वह सामने पुलिस खड़ी पाकर चौंक गया. सामने पुलिस होने पर वह वहां से भाग भी नहीं पाया. जिसके तुरंत  बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने लेकर गई.

जानकारी के अनुसार  गिरफ्तार इस चोर के साथ और कई चोर साथ में चोरी करने घुसे में थे. सभी लोगों ने चोरी करने के बाद घर से फरार हो गए. लेकिन नशे में होने की वजह से वह जा नहीं सका और एसी की ठंड पाकर घर में ही एक किनारे सो गया. लेकिन जब नींद खुली तो उसके होश उड़ गए. क्योंकि सामने पुलिस खड़ी थी. चोरों ने इस चोरी की घटना को अंजाम दिल्ली के  इंदिरा नगर सेक्टर 20 में अंजाम दिए.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर