Explore

Search
Close this search box.

Search

July 27, 2024 5:07 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

लोकसभा चुनाव 2024: PM मोदी से 7 गुना अमीर हैं Rahul गांधी… दोनों कि Net Worth जानिए…

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीसरी बार उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2204) लड़ रहे हैं. पीएम मोदी ने मंगलवार को वाराणसी में नामांकन दाखिल किया. वहीं, कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस बार भी दो सीटों से लोकसभा चुनाव के मैदान में हैं. राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट और यूपी की रायबरेली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हैं. वायनाड सीट पर 26 अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है, जबकि रायबरेली सीट पर 20 मई को वोटिंग होनी है. वहीं, पीएम मोदी की वाराणसी सीट पर आखिरी फेज में 1 जून को वोट डाले जाएंगे. पीएम मोदी ने मंगलवार को अपने चुनावी हलफनामे में इनकम, प्रॉपर्टी और इंवेस्टमेंट की जानकारी दी है. राहुल गांधी ने भी 3 मई को रायबरेली में नामांकन दाखिल करते समय एफिडेविट में अपनी प्रॉपर्टी और सेविंग्स की जानकारी दी थी. आइए जानते हैं पीएम मोदी और राहुल गांधी में किसके पास कितनी है प्रॉपर्टी? दोनों ने कहां-कहां इन्वेस्टमेंट कर रखा है.

पीएम मोदी और राहुल गांधी की इनकम का सोर्स?
-एफिडेविट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इनकम का प्राइमरी सोर्स उनकी गवर्नमेंट सैलरी और उनकी सेविंग्स पर मिला इंटरेस्ट है.
-राहुल गांधी की इनकम का सोर्स सांसद का वेतन, रॉयल्टी, किराया, बॉन्ड से ब्याज, डिविडेंट और म्यूचुअल फंड से कैपिटल प्रॉफिट है.

पीएम मोदी और राहुल गांधी के पास कितनी है प्रॉपर्टी?
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दाखिल किए गए एफिडेविट के मुताबिक, 2022-23 में पीएम मोदी की कुल इनकम 23 लाख 56 हजार 080 रुपये थी. पीएम मोदी की कुल संपत्ति 3 करोड़ 02 लाख 06 हजार 889 है.
– फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कुल इनकम 1 करोड़ 2 लाख और 78 हजार रुपये रही थी. राहुल गांधी के पास 9 करोड़ से अधिक की चल संपत्ति (Movable Assets) और 11 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति (Immovable Assets)है. इस तरह उनके पास 20 करोड़ से अधिक की संपत्ति है.

पीएम मोदी और राहुल गांधी के हाथ में कितना कैश?
-एफिडेविट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी के पास कुल 52 हज़ार 920 रुपये कैश फॉर्म में है.
-एफिडेविट के मुताबिक, राहुल गांधी के पास फिलहाल 55 हजार कैश है.

मेरा सौभाग्य है कि…!’ सीएम योगी की तारीफ के सवाल पर बोले PM Modi

किसके बैंक अकाउंट में कितनी रकम?
-गुजरात के गांधीनगर के स्टेट बैंक के अकाउंट में पीएम मोदी के पास 73 हजार 304 रुपये डिपॉजिट है. वाराणसी के बैंक अकाउंट में कुल 7000 रुपये जमा है.
-कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बैंक अकाउंट में 26 लाख 25 हजार रुपये जमा हैं.

कहां कितना इंवेस्टमेंट और कितनी फिक्स्ड डिपॉजिट?
-पीएम मोदी का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एक अकाउंट में 2 करोड़ 85 लाख 60 हजार 338 रुपये का फिक्स डिपॉजिट (FD) है. नेशनल सेविंग स्कीम(NSS)में पीएम मोदी के पास  9 लाख 12 हजार 398 रुपये हैं.
-राहुल गांधी के पास नेशनल सेविंग स्कीम (NSS), पोस्टल सेविंग्स और इंश्योरेंस पॉलिसी के माध्यम से करीब 61.52 लाख रुपये जमा हैं.

शेयर मार्केट में कितना लगाया पैसा?
-राहुल गांधी ने शेयर मार्केट में कुल 4.33 करोड़ रुपये का निवेश किया है. उन्होंने म्यूचुअल फंड में 3.81 करोड़ रुपये इनवेस्ट किया है. राहुल ने स्‍टॉक पोर्टफोलियो में ITC,ICICI बैंक, अल्काइल एमाइन्स, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, दीपक नाइट्राइट, डिवीज लैबोरेटरीज, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और टाइटन कंपनी में पैसा लगाया है.
-पीएम मोदी ने शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में कोई इंवेस्टमेंट नहीं किया है.

किनके पास कितनी जूलरी?
-पीएम के पास सोने की 4 अंगूठियां हैं. इनकी कीमत 2 लाख 67 हजार 750 रुपये है.
-राहुल गांधी के पास 4.2 लाख रुपये का 333.3 ग्राम सोना भी है. राहुल के पास 15,21,740 रुपये के गोल्ड बॉन्ड भी हैं.

किसके पास कितनी जमीन?
-इस बार के चुनावी हलफनामे की मानें, तो राहुल गांधी के पास दिल्ली के महरौली इलाके के सुल्तानपुर गांव में दो जगह खेती लायक जमीनें हैं. एक जमीन 2.346 एकड़ में है. वहीं दूसरी जमीन 1.432 एकड़ में फैली है. इन पर राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा का आधा हिस्सा है. एफिडेविट में जमीन की कुल कीमत 2 करोड़ 10 लाख 13 हजार रुपये से ज्यादा बताई गई है.
-एफिडेविट के मुताबिक, पीएम मोदी के पास कहीं भी कोई जमीन नहीं है.

किसके पास कितने घर और कितनी गाड़ियां?
-एफिडेविट के मुताबिक, पीएम मोदी के पास न तो कोई घर है और न ही कोई गाड़ी.
-रायबरेली में नामांकन के दौरान जमा कराए गए एफिडेविट के मुताबिक, राहुल गांधी के पास भी कोई गाड़ी और घर नहीं है.

कितनी देनदारी?
-हलफनामे में राहुल गांधी ने 49 लाख 79 हजार 184 रुपये की देनदारी भी दिखाई है. जबकि उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी से 5 लाख रुपये का लोन भी ले रखा है.
-पीएम मोदी के एफिडेविट में देनदारी का जिक्र नहीं है.

कितना भरते हैं इनकम टैक्स?
-2024 के एफिडेविट के मुताबिक, पीएम मोदी ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 3 लाख 33 हजार 179 रुपये का इनकम टैक्स भरा है.
-राहुल हर साल एक करोड़ से ज्यादा कमाते हैं और इसपर इनकम टैक्स देते हैं.

सीमा हैदर आर्मी कैंप में जाती थी: कई हफ्ते ट्रेनिंग सेंटर में रही, करीबी बोले चाचा पाकिस्तानी फौज में ट्रेनर “ऑडियो में दावा…”

पांच साल में कितनी बढ़ी इनकम?
-एफिडेविट के मुताबिक, 2018-19 में राहुल गांधी की इनकम 1,20,37,700 रुपये थी. राहुल गांधी की इनकम 2019-20 में 1,21,54470 रुपये थी. 2020-21 में उनकी इनकम 1,29,31,110 रुपये थी. 2021-22 में राहुल गांधी की इनकम 1,31,04,970 थी. जबकि 2022-23 में उनकी इनकम 1,02,78,680 बढ़ी.
-पीएम मोदी ने एफिडेविट में अपने पिछले 5 साल के इनकम का भी ब्योरा दिया है. 2018-19 में उनकी आय 11,14,230, 2019-20 में 17,20,760, 2020-21 में 17,07,930, 2021-22 में 15,41,870 तो वहीं 2022-23 में प्रधानमंत्री को 23,56,080 रुपये का इनकम हुआ है.

पीएम मोदी और राहुल गांधी की पढ़ाई?
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1967 में गुजरात बोर्ड से SSC किया था. 1978 में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली थी. 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से पीएम मोदी ने मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की थी.
-हलफनामे के मुताबिक, राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी कॉलेज से एमफिल कर रखा है. उनके पास रोलिंस कॉलेज, फ्लोरिडा से आर्ट्स में ग्रेजुएशन की डिग्री भी है.

कितने केस दर्ज?
-राहुल गांधी के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में 18 मामले दर्ज हैं. इसमें से मानहानि के एक मामले में उन्हें दोषी ठहराया गया था. दो साल जेल की सजा दी गई थी. हालांकि, 4 अगस्त, 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने उस पर रोक लगा दी थी.
-हलफनामे के मुताबिक, पीएम मोदी पर कोई केस दर्ज नहीं है.

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर