लोकसभा चुनाव 2024 अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है। बीते करीब 76 दिनों से फिजाओं में गूंज रहा चुनाव का शोर आज गुरुवार, 30 जून को थम जाएगा। अंतिम चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी तो 4 जून को चुनाव के नतीजे आएंगे। आखिरी चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ ही 16 मार्च से देश भर में सभी दलों की ओर प्रचार-प्रसार शुरू हो गया था जो आज 30 जून को शाम 5 बजे से थम जाएगा। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार भी समाप्त हो जाएगा। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सातवें और अंतिम चरण के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक रखी है। बीजेपी और कांग्रेस ने अपने सभी स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार रखा है। सीएम योगी आज हिमाचल में गरजेंगे। सीएम योगी आज हिमाचल में कांग्रेस के खिलाफ हुंकार भरेंगे।
आखिरी चरण के लिए 1जून को वोटिंग
1 जून को 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी तो कुल 904 उम्मीदवार मैदान में होंगे। पंजाब से 328, उत्तर प्रदेश से 144, बिहार से 134, ओडिशा से 66, झारखंड से 52, हिमाचल से 37 और 4 चंडीगढ़ से उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला जनता करेगी। आखिरी चरण में देश की सबसे हॉट सीट वाराणसी में वोटिंग होगी। पीएम मोदी यहां बीजेपी उम्मीदवार हैं।
फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं को लेखकों का नाम लेकर उन्हें उनका श्रेय देना चाहिए’, इशानी बनर्जी
अंतिम चरण में इन राज्यों में वोटिंग
अंतिम चरण में जिन राज्यों में 1 जून को वोटिंग होगी, उनमें बिहार की 8, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3, पंजाब और यूपी की 13-13, ओडिशा की 6, पश्चिम बंगाल की 9 और केंद्र शासित चंडीगढ़ की 1 सीट शामिल है। शांति पूर्वक तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग की अपनी पूरा ताकत झोंक रखी है। जिन राज्यों मे चुनाव है वहां अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।
पीएम मोदी की आखिरी जनसभा
आखिरी चरण के लिए पीएम मोदी पंजाब के होशियारपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह पीएम मोदी की इस चुनाव के लिए आखिरी जनसभा होगी। पीएम यहां एक विशाल रैली को सुबह 11 बजे संबोधित करेंगे। वहीं, सीएम योगी आज हिमाचल में गरजेंगे। कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ओडिशा के बालेश्वर जिला में चुनाव प्रचार करेंगे। चुनाव प्रचार के लिए जमानत पर जेल से बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब में हुंकार भरेंगे।