Rupee Rise Against Dollar: ईरान और इजरायल में संघर्षविराम के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे के बाद जहां सेंसेक्स में जबरदस्त उछाल दिखा तो वहीं कच्चे तेल की कीमत में मंगलवार को गिरावट आयी. इस बीच, रुपये में नई जान आयी है. शुरुआती कारोबार के दौरान 65 पैसे की तेजी के साथ रुपया 86.13 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. देशी मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक, ईरान-इजराइल के बीच संघर्ष विराम की उम्मीद के बीच क्रूड ऑयल की कीमतों में नरमी से स्थानीय मुद्रा को बल मिला है. कमजोर डॉलर और घरेलू बाजारों की मजबूत शुरुआत ने भी रुपये को मजबूती दी है.
ग्लोइंग स्किन के लिए खाएं ये 5 फूड्स……’टमाटर से ब्रौकली तक…..
मजबूत हुआ रुपया
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के ईरान-इजराइल के सीजफायर के करीब होने के ऐलान के बाद मार्केट को नई उम्मीद मिली है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 86.07 पर खुला. इसके बाद फिर 86.13 प्रति डॉलर पर आ गया जो पिछले बंद भाव से 65 पैसे की बढ़त दर्शाता है.
एक दिन पहले यानी सोमवार को रुपया 23 पैसे टूटकर 5 महीने के निचले स्तर 86.78 पर बंद हुआ था. वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 2.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 69.53 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.
इस बीच, 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.13 पर रहा. घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 930.7 अंक की बढ़त के साथ 82,827.49 अंक पर और निफ्टी 278.95 अंक चढ़कर 25,250.85 अंक पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,874.38 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
वेस्ट एशिया में शांति की उम्मीद
गौरतलब है कि 12 जून को इजरायल की तरफ से ईरान के महत्वपूर्ण ठिकानों पर मिसाइल से टारगेट किया गया था. इसके बाद इस जंग में अमेरिका भी कूदते हुए ईरान के तीन परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला किया. इसके बाद वेस्ट एशिया में स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी. लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप की तरफ से दोनों देशों के बीच सीजफायर के दावे के बाद स्थिति अब सामान्य जल्द सामान्य होने की उम्मीद की जा रही है.

Author: Geetika Reporter
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप