Latest Rain Alert: भारत के मौसम विभाग ने तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, अरुणाचल प्रदेश और गुजरात में बारिश की चेतावनी (Rain Alert) जारी की है.
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिन इन सभी राज्यों में भारी बारिश (Rain Alert) रह सकती है. यहां बारिश के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
पश्चिम और मध्य भारत में, गुजरात में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की भी भविष्यवाणी की है.
मालूम हो कि मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (Southwest Monsoon) गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र, बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों से जल्द ही वापस जा सकता है.
आईएमडी ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में 15 अक्टूबर तक, केरल में आने वाले 5 दिनों में. आंध्र प्रदेश में 14 से 16 अक्टूबर तक और कर्नाटक में 14 अक्टूबर को भारी बारिश (Weather Update Latest News) की संभावना जताई है.
