Kriti Kharbanda-Pulkit Samrat Chooda Ceremony Photos: कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट इन दिनों अपनी शादी से जुड़ी तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी चूड़ा सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं जो बेहद खूबसूरत है। साथ ही में उन्होंने अपने इस आउट्फिट का राज भी बताया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में देखिए खूबसूरत तस्वीरें।
जयपुर में अप्रूवड प्लॉट मात्र 7000/- प्रति वर्ग गज 9314188188
Kriti Kharbanda का चूड़ा सेरमनी आउट्फिट
कृति खरबंदा ने सोशल मीडिया पर चूड़ा सेरमनी की तस्वीरे शेयर की हैं। इस खास दिन में एक्ट्रेस ने मेहंदी कलर की साड़ी और पिंक दुपट्टा पहना है।
Kriti Kharbanda ने पहन नानी का हार
सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट करते हुए कृति खरबंदा ने बताया की इस खास दिन पे उन्होंने अपनी नानी का हार पहना है, जो बेहद खूबसूरत है दिखने में।
kriti kharbanda ने पहना माँ का दुपट्टा
इस खास दिन पर कृति ने साड़ी के साथ रेड कलर का दुपट्टा पहन जो उनकी माँ की शादी का था। लोगों को ये कलर कॉमबिनेशन काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
kriti kharbanda का परिवार
इस तस्वीर में देखा जा सकता है की चूड़ा सेरमनी पर कृति के परिवार वाले कितने खुश हैं। साथ ही सभी तस्वीर में काफी ज्यादा खूबसूरत लग रहे हैं।
kriti kharbanda ने खेला खेल
शादी के दुल्हन चूड़ा अपने दोस्तों और बिना शादीशुदा दोस्तों पर छिड़काती है। ऐसे में ये रिवाज कृति ने भी किया, जिसमें वह दोस्तों के उपर कलीरें बजा रही हैं।