auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com

Explore

Search

July 9, 2025 3:07 pm

जानिए इंग्लैंड के दिग्गज ने क्यों कही ये बात…….’2-0 से टेस्ट सीरीज जीतेगा भारत…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 20 जून से हो रही है. इन दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच लीड्स में खेला जाना है. 5 मैच की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मॉन्टी पनेसर ने बड़ा बयान दिया है. मॉन्टी पनेसर का मानना है कि इंग्लैंड नहीं बल्कि टीम इंडिया इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम कर सकती है. उन्होंने इस सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है.

मॉन्टी पनेसर ने बताया क्यों

क्या हैं लक्षण……’विटामिन ई की कमी शरीर में क्यों होती है……

है टीम इंडिया खतरनाक

मॉन्टी पनेसर ने ANI से बात करते हुए कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि टीम इंडिया के साथ अच्छी बात ये है कि उनके कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं. टीम इंडिया को जीत के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है. मुझे ऐसा लगता है कि वो 2-0 से इस सीरीज को जीतेगी, लेकिन उन्हें काफी मेहनत करनी होगी. अगर ग्रीन पिच रहती है तो इंग्लैंड सीरीज जीतने की फेवरेट है. लेकिन अगर फ्लैट पिच रहती है तो भारतीय टीम इस सीरीज को जीत जाएगी.’

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल को दी गई है. वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. इन दोनों टीमों के बीच आखिरी बार पिछले साल की शुरुआत में टेस्ट सीरीज खेली गई थी. ये 5 मैच की टेस्ट सीरीज भारत में खेली गई थी जिसको मेजबान ने 4-1 से अपने नाम किया था. एक बार फिर से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, इंग्लैंड में टीम का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है.

पिछली बार जब भारत ने किया था इंग्लैंड का दौरा

टीम इंडिया ने इंग्लैंड में आखिरी बार टेस्ट सीरीज 2021/22 में खेली थी. ये टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी. जहां एक तरफ जो रूट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे वहीं जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. अब देखना ये है कि टीम इंडिया कैसे इस सीरीज की शुरुआत करती है और क्योंकि इसी के आधार पर ही जीत और हार की स्क्रिप्ट लिखी जाएगी.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com