Rajasthan Monsoon: राजस्थान में मानसून अभी भी सक्रिय है। कई जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं हालांकि भारी बारिश की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग जयपुर के मुताबिक, कोटा और उदयपुर संभाग में कुछ-कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। यहां आइएमडी ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। कोटा, बारां, झालावाड़, बूंदी इलाकों में कुछ-कुछ जगहों पर बरसात हो सकती है।
उधर, उदयपुर संभाग की यदि बात करें तो उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद में हल्की बारिश हो सकती है। ऐसे में कहा जा सकता है कि मानसून अभी भी राजस्थान में सक्रिय है।
जानें क्या है इल्युमिनाटी की कहानी……….’सिंगर दिलजीत दोसांझ ने क्यों रखा कॉन्सर्ट का नाम Dil-luminati
तेज धूप की तपिश जारी
सुबह से राजधानी जयपुर में मौसम साफ है। तेज धूप के साथ तपिश बरकरार है। यहां आज के लिए बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
आगामी दिनों में यहां-यहां होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान के पूर्वी भाग में आगामी दिनों में बारिश होने की संभावना है। वहीं, जयपुर में बारिश होने के आसार बेहद कम हैं। 28 सितंबर तक कोटा और उदयपुर संभाग में बरसात होती रहेगी। इसके अलावा अजमेर और भरतपुर संभाग में तीन-चार दिनों बाद बारिश की संभावना जताई गई है।
राजस्थान के पश्चिमी भाग में बारिश की गतिविधियां थम-सी गई हैं। जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर में आगामी दिनों में बरसात नहीं होगी। तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
पिछले 24 घंटे की बात करें तो प्रदेशभर में जैसलमेर में सर्वाधिक तापमान 38.9 डिग्री दर्ज किया गया। बाड़मेर में भी 38.1 डिग्री तापमान रहा। सबसे न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 19.4 डिग्री के आसपास बना हुआ था।