जानिए क्या बोले मोदी
मोदी ने भुवनेश्वर में उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025 को संबोधित कर कहा, “पिछले कुछ दिनों में आपने मुंबई और अहमदाबाद में हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की शानदार तस्वीरें देखी होंगी, ये इस बात का प्रमाण है कि लाइव कॉन्सर्ट के लिए भारत में कितनी संभावनाएं हैं। दुनियाभर के बड़े कलाकार भारत की ओर आकर्षित हैं। मुझे उम्मीद है कि ऐसे कॉन्सर्ट को बढ़ावा देने के लिए राज्य और निजी क्षेत्र आवश्यक बुनियादी ढांचे और कौशल पर ध्यान केंद्रित करेंगे।”
भारत में बढ़ा लाइव कॉन्सर्ट का चलन- मोदी
प्र्धानमंत्री बोले, “यह एक ऐसा देश है, जिसकी संगीत, डांस और स्टोरीटेलिंग की बड़ी विरासत रही है। यहां कॉन्सर्ट इकोनॉमी की बहुत संभावनाएं हैं। बीते 10 सालों में लाइव इवेंट और कॉन्सर्ट का चलन बढ़ा है। मैं राज्यों और निजी क्षेत्र से कॉन्सर्ट इकोनॉमी के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे पर ध्यान केंद्रित करने का अनुरोध करता हूं। चाहे इवेंट मैनेजमेंट हो, कलाकार को आगे बढ़ाना हो, सुरक्षा हो या बाकी व्यवस्थाएं। इन सभी क्षेत्रों में नई संभावनाएं उभर रही हैं।”
