Explore

Search

December 22, 2024 2:00 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जानिए इस्तीफे के बाद नीतीश कुमार पर क्या-क्या बोले…….’जेडीयू छोड़ कहीं और जाएंगे केसी त्यागी……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

KC Tyagi Resigns as JD(U) Spokesperson: क्या जेडीयू में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है? इस सवाल का जवाब उस वक्त हवा में तैरने लगा था, जब रविवार को केसी त्यागी ने जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद छोड़ दिया। हालांकि, उन्होंने इसके पीछे निजी कारणों का हवाला दिया, लेकिन इसके कुछ देर बाद ही केसी त्यागी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ की। उन्होंने कहा कि नीतीश के साथ मेरा कमिटमेंट है, जब तक वो जेडीयू में रहेंगे, मैं उनके साथ रहूंगा। किसी और पार्टी में जाने का कोई सवाल नहीं है। जिसके बाद तमाम तरह के उठ रहे कयासों और सवालों पर विराम लगा।

जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने के बाद केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश के साथ मेरा कमिटमेंट है, जब तक वो जेडीयू में रहेंगे, मैं उनके साथ रहूंगा। किसी और पार्टी में जाने का कोई सवाल नहीं है। नीतीश से बढ़िया राजनीतिक नेता इस वक्त देश में कोई नहीं है। त्यागी ने कहा कि चार दिन पहले नीतीश कुमार ने पार्टी की कार्यकारिणी का गठन किया है। उन्होंने मुझे फिर से पार्टी में प्रवक्ता और राजनीतिक सलाहकार की भूमिका दी थी।

Mohsin Khan: बदलने पड़े थे इतने अस्पताल……..’32 साल के मोहसिन खान को पिछले साल आया था हार्ट अटैक……

केसी त्यागी ने कहा कि 1984 से लगातार एक ही पद पर काम कर रहा हूं। चौधरी चरण सिंह से लेकर नीतीश कुमार तक के साथ काम किया। अब अपना समय लेखन, पढ़ाई लिखाई के कार्य में व्यस्त रखूंगा। उन्होंने कहा कि टीवी डिबेट्स में 3 महीनों से नहीं जा रहा हूं। मैंने खुद नीतीश कुमार से कहा कि मुझे प्रवक्ता के पद से मुक्त करें। न नाराज हूं, न निराश हूं और न हताश हूं, पार्टी में रहूंगा, पार्टी के राजनीतिक सलाहकार की भूमिका निभाता रहूंगा।

त्यागी ने आगे कहा कि एक साल पहले भी कार्यकारिणी की बैठक में मैंने ऐसा निवेदन किया था, लेकिन तब भी नीतीश ने पद पर बने रहने का आग्रह किया था। इस बार इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने फोन करके कहा पार्टी के राजनीतिक सलाहकार की भूमिका में बने रहें। नीतीश के साथ मेरा कमिटमेंट है, जब तक वो जेडीयू में हैं मैं भी उनके साथ रहूंगा। किसी और पार्टी में जाने का कोई कोई सवाल नहीं है।

जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता ने आगे कहा कि हाल के मेरे किसी बयान से पार्टी नेतृत्व की कोई असहमति नहीं थी, ऐसा होता तो चार दिन पहले मुझे पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता की भूमिका नहीं दी जाती। कुछ मुद्दे हैं जिन्हें लेकर बीजेपी और जदयू में सैंद्धान्तिक असहमति है, मैं वही बात कहता हूं। केसी त्यागी के इस्तीफे के बाद राजीव रंजन प्रसाद जेडीयू के नए राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाए गए हैं। पार्टी ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर