राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में मानसून का असर कम हो गया है. इसके अलावा बारिश रुकने के साथ तापमान में वृद्धि होने लगी है. रविवार को जयपुर में तेज धूप खिली रही, जिसके कारण तापमान में उछाल दर्ज किया गया.
जयपुर में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल राजधानी में बारिश की संभावना नहीं है. यानी फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.
Business Ideas: ऐसे करें शुरुआत………’यब बिजनेस शुरू करने के बाद आप हो सकते हैं मालामाल……
तापमान में हुई वृद्धि
पिछले 24 घंटों में जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर और बीकानेर संभाग में मौसम साफ रहा. उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहे और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई. जोधपुर, सीकर और नागौर जैसे शहरों में भी धूप निकलने से तापमान में बढ़ोतरी हुई है. जैसलमेर में सर्वाधिक तापमान 38.9 डिग्री और जोधपुर में सबसे कम 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मानसून की विदाई
जयपुर मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में मानसून का सीजन अब खत्म होने जा रहा है. यानी अब यह विदाई की ओर बढ़ रहा है. सोमवार यानी आज और मंगलवार से पश्चिमी राजस्थान में मानसून की विदाई शुरू होने की संभावना है.
हालांकि, 25 सितंबर को हल्की बारिश का दौर रहेगा. मौसम विभाग ने 25 सितंबर को बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और उदयपुर में येलो अलर्ट जारी किया है. इसे मानसून की विदाई से पहले की आखिरी बारिश माना जा रहा है. 25-26 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन और हल्की बारिश की गतिविधियों की संभावना है, जो मानसून के अंतिम चरण की ओर संकेत कर रही है.