IPL 2025 का फाइनल मैच 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के बीच इस फाइनल मैच में शानदार टक्कर देखने को मिल सकती है. हालांकि इस मैच में बारिश भी खलल डाल सकती है. सवाल ये है कि अगर बारिश ने इस मैच को धो डाला तो फिर कौन आईपीएल 2025 का विजेता होगा? क्या पंजाब और बेंगलुरु के बीच आईपीएल ट्रॉफी शेयर होगी? आइए आपको बताते हैं टूर्नामेंट का नियम.
IPL Final बारिश की वजह से रद्द हो गया तो?
बता दें कि, 3 जून को अगर अहमदाबाद में आईपीएल फाइनल बारिश के कारण खेल के अतिरिक्त 2 घंटे का उपयोग करने के बाद धुल जाता है तो 4 जून को एक रिजर्व डे रखा गया है. अगर रिजर्व डे वाले दिन भी बारिश होती है और यह मैच नहीं खेला जाता है तो जो टीम लीग स्टेज के बाद आईपीएल 2025 की अंक तालिका में ऊपर होगी और उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा. इसका मतलब यह है कि अगर रिजर्व डे वाले दिन भी मैच पूरा नहीं हो सका तो पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 की ट्रॉफी को जीत जाएगी.
यहां जानें: रोजाना मलासन करने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे……
आईपीएल 2025 की अंक तालिका में पंजाब किंग्स टॉप पर
लीग स्टेज में पंजाब किंग्स ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था और 14 मैच में 9 में जीत दर्ज की थी. पंजाब ने चार मैच गंवाए थे, एक मैच का नतीजा नहीं निकला था. पंजाब किंग्स के 19 अंक थे और वह प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर रही. आरसीबी की बात की जाए तो उनके भी 14 मैच में 19 अंक है लेकिन टीम का नेट रन रेट पंजाब किंग्स से कम है. फिलहाल आरसीबी के फैंस यही दुआ कर रहे होंगे कि बारिश इस मैच में दस्तक ना दे और यह पूरा खेला जा सके. हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक 3 जून को शाम को थोड़ी बारिश होने की संभावना है.
अहमदाबाद में बारिश हुई तो…
अहमदाबाद में अगर फाइनल मैच में बारिश हुई तो भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला. वो इसलिए क्योंकि इस मैदान की सुविधाएं काफी अच्छी हैं. यहां का ड्रेनेज सिस्टम कमाल है. बारिश रुकने के 20 मिनट के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आसानी से मैच शुरू हो सकता है. तो फिर तैयार रहिए आईपीएल फाइनल के लिए क्योंकि इस बार फैंस को मिलने वाला है नया चैंपियन. आरसीबी और पंजाब दोनों ने ही अबतक आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल नहीं किया है लेकिन अब दोनों में से किसी एक का इंतजार खत्म होने वाला है.
