auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com

Explore

Search

July 9, 2025 2:54 pm

जानिए वजह: मुश्फिकुर रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ ठोका शतक, 12 साल बाद खेली इतनी खास पारी…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

गॉल के मैदान में श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश ने पहले टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. तीन विकेट 45 रन पर गिरने के बाद कप्तान नजमुल हसन शांतो ने विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम के साथ टीम को संभाला और बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया. इस दौरान शांतों के शतक के बाद मुश्फिकुर रहीम ने भी करियर का 12वां शतक ठोक दिया है. उन्होंने 176 गेंदों में 5 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया. उनका श्रीलंका में ये दूसरा शतक है. उन्होंने दोनों शतक इसी मैदान में ठोके हैं. इससे पहले रहीम ने साल 2013 में शानदार दोहरा शतक लगाया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 200 रनों की पारी खेली थी.

Sonia Gandhi Health Update: जानें लेटेस्‍ट अपडेट……’अब कैसी है सोनिया गांधी की तबीयत!

विदेशी धरती पर ठोके 6 शतक

बांग्लादेश के सबसे अनुभवी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ शतक ठोककर कमाल कर दिया है. उन्होंने 12 साल के बाद श्रीलंका में शतक लगाया है. इसके अलावा विदेशी धरती पर ये उनका छठा शतक है.वो विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज हैं. इसके अलावा वो बांग्लादेश की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में केवल मोमिनुल हक से पीछे हैं. मोमिनुल हक ने टेस्ट क्रिकेट में 13 शतक लगाए हैं. शांतों और मुश्फिकुर रहीम के शानदार शतक की मदद से श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.

बांग्लादेश ने पहले दिन ठोके दो शतक

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने तीन विकेट पर 292 रन बना लिए हैं. कप्तान नजमुल हसन 260 गेंदों में एक छक्का और 14 चौकों की मदद से 136 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम 186 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 105 रन बनाकर कप्तान का बखूबी साथ दे रहे हैं. इन दोनों बल्लेबाजों ने अब तक चौथे विकेट के लिए अब तक 247 रनों की साझेदारी कर चुके हैं. श्रीलंका की ओर से डेब्यू करने वाले थारिन्दु रथनायके ने दो विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा असिथा फर्नांडो को एक विकेट मिला है.

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसका पहला विकेट 5 रन के स्कोर पर गिर गया. अनीमुल हक अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम (14) और मोमिनुल हक (29) भी ज्यादा देर तक क्रीज पर ठीक नहीं पाए. एक समय बांग्लादेश के तीन विकेट 45 रन पर गिए गए थे, लेकिन इसके बाद शांतो और रहीम ने टीम को दिन का खेल समाप्त होने तक कोई नुकसान नहीं होने दिया.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com