जयपुर. राजस्थान में मानसून की बारिश थमने के साथ ही अब मौसम ड्राई होने लग गया है और तापमान में बढ़ोतरी होने लग गई है. शुक्रवार को तापमापी पारा 38 डिग्री को पार कर गया. प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर में 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हाल फिलहाल प्रदेश में कहीं भी बरसात होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार अभी तापमान में धीरे-धीरे और बढ़ोतरी होगी.
मौसम विभाग के अनुसार दो दिन बाद 23 सितंबर के आसपास पश्चिमी राजस्थान और कच्छ के कुछ हिस्सों में दक्षिणी-पश्चिम मानसून की वापसी हो सकती है. मानसून की ट्रफ लाइन अब प्रदेश के बीकानेर से होकर गुजर रही है. दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में बना हुआ चक्रवाती परिसंचरण अब उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर आ गया है. इससे पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बौछारें गिर सकती हैं.
Bigg Boss18: द कपिल शर्मा शो फेम चंदू चायवाला ने ठुकराया सलमान खान का शो, कहा- इतने कैमरों…
धौलपुर में भी तापमान 35.5 डिग्री तक पहुंचा
मौसम विभाग ने 24 सितंबर तक कहीं भी बारिश नहीं होने का अनुमान जताया है. बीते तीन चार दिन से प्रदेश में बारिश पर ब्रेक लगने के बाद अब विभिन्न इलाकों में तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर के अलावा बाड़मेर में भी तापमान अब 37.8 डिग्री पर आ गया है. वहीं श्रीगंगानगर में 37.5 डिग्री पर आ गया है. इसके साथ ही बीते दिनों भारी बारिश झेल चुके पूर्वी राजस्थान के धौलपुर में यह 35.5 डिग्री तक पहुंच गया है.
सबसे कम तापमान माउंट आबू में 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है
प्रदेश में शुक्रवार को सबसे कम तापमान सिरोही जिले के माउंट आबू में 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. हालांकि बीते दिनों हुई बारिश के कारण अभी तक मौसम में ठंडक बनी हुई है. तापमान में एक साथ तेजी से बढ़ोतरी नहीं हो रही है. इससे मौसम सामान्य बना हुआ है. जयपुर समेत प्रदेश के विभिन्न इलाकों में दिन में अच्छी धूप खिल रही है.