अमेरिका की नागरिकता हासिल करने के लिए आतंकी नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। वे नागरिकता पाने के लिए अमेरिकी नागरिकों से पैसों के बदले शादी कर रहे हैं। इसी कड़ी में न्यूयॉर्क से एक आतंकी की गिरफ्तारी हुई है, जिसका नाम मंसूरी मनुचेखरी बताया जा रहा है।
मंसूरी का संबंध आतंकवादी संगठन आईएसआईएस खुरासान से बताया जा रहा है। उस पर आरोप है कि उसने दिसंबर 2021 से जून 2023 के बीच तुर्की और सीरिया में मौजूद आईएसआईएस आतंकवादियों को 70,000 डॉलर (लगभग 61 लाख रुपये) से ज्यादा की फंडिंग की। इस रकम का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया गया, जिसमें इस्तांबुल के एक चर्च पर हमला करने वाला एक आतंकी भी शामिल था। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गहन जांच कर रही हैं।
अनु सिंह चौधरी ने ओटीटी दिग्गजों पर लेखक को नजरअंदाज करने पर फटकार लगाई
जांच में आया चौंकाने वाला खुलासा
जांच के दौरान एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। आतंकी मंसूरी मनुचेखरी साल 2016 में पर्यटक वीजा पर अमेरिका पहुंचा था, लेकिन वीजा की अवधि समाप्त होने के बावजूद अवैध रूप से वहां रहना जारी रखा। अमेरिकी नागरिकता पाने के लिए उसने एक सुनियोजित साजिश रची। मंसूरी ने एक अमेरिकी नागरिक से पैसे देकर शादी कर ली, लेकिन जब उसने इस विवाह को कानूनी रूप से पंजीकृत कराने की कोशिश की, तो आव्रजन अधिकारियों ने उससे अतिरिक्त दस्तावेजों की मांग की।
अपनी पहचान छुपाने और नागरिकता हासिल करने के लिए उसने चालाकी से तलाक की अर्जी दाखिल कर दी और खुद को घरेलू हिंसा का शिकार बताया। उसे उम्मीद थी कि इस बहाने वह अन्य कानूनी प्रक्रियाओं के जरिये अमेरिका की स्थायी नागरिकता हासिल कर लेगा।
पैसे देकर की थी शादी
जांच में खुलासा हुआ है कि मनु चेखरी ने सिर्फ पैसे देकर शादी की थी और वह कभी अपनी पत्नी के साथ नहीं रहा। जांच एजेंसियों को इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि यह विवाह महज नागरिकता हासिल करने के लिए किया गया था। जिस अमेरिकी युवती से उसने शादी की थी, वह कभी भी उसके साथ नहीं रही। इतना ही नहीं, पत्नी के साथ रहने के नाम पर जो खर्च के बिल पेश किए गए थे, वे भी जांच में फर्जी पाए गए।
आतंकी संगठनों को भेजता था जानकारी
जांच एजेंसियों को उसके आईक्लाउड अकाउंट से कई महत्वपूर्ण सबूत मिले हैं, जो दर्शाते हैं कि उसका संबंध आतंकवादी संगठनों इस्लामिक स्टेट और इस्लामिक स्टेट खुरासन से था। उसने इन संगठनों को अपने हथियार प्रशिक्षण की तस्वीरें भी भेजी थीं। तुर्की में मौजूद इस्लामिक स्टेट के सदस्यों को भेजे गए एक संदेश में उसने बताया कि वह हर सप्ताह कम से कम एक या दो बार बंदूक चलाने का अभ्यास करता है। एक अन्य संदेश में उसने लिखा कि वह पूरी तरह तैयार है और इसके लिए ईश्वर का आभार व्यक्त करता है।
अमेरिकी खुफिया एजेंसी का मानना है कि संदिग्ध आतंकवादी किसी बड़े हमले की योजना बना रहा था। फिलहाल अमेरिकी अदालत ने आदेश दिया है कि मुकदमे की प्रक्रिया पूरी होने तक उसे हिरासत में रखा जाए।
