Explore

Search

April 29, 2025 8:31 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जानें डिटेल: 300 दिनों के FD के मिल रहा 7.90% रिटर्न, इस सरकारी बैंक ने किया फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में संशोधन…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Bank FD Rates: पब्लिक सेक्टर के मुख्य बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक भी है। पीएनबी ने 3 करोड रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में संशोधन किया है। इंटरेस्ट रेट प्रभावी हो चुके हैं। बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% और सुपर सीनियर सिटीजन को 0.80% एक्स्ट्रा ब्याज ऑफर कर रहा है।

ब्याज दरों की बात करें तो 7 दिनों से लेकर 10 साल के एफडी पर पीएनबी सामान्य नागरिकों को 3. 50% से लेकर 7. 25% ब्याज ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज पर 4% से लेकर 7.75% है। वहीं सुपर सीनियर सिटीजन के लिए इंटरेस्ट रेट 4.30% से लेकर 8.05% है।

Shilpa Shirodkar: ‘बिग बॉस 18’ में आने वाली हैं नजर……..’नब्बे के दशक की मशहूर अभिनेत्री रही हैं शिल्पा शिरोडकर…….

इतने दिन के एफडी पर मिल रहा सबसे ज्यादा रिटर्न 

बैंक अपने 400 दिन के स्पेशल एफडी पर सबसे ज्यादा रिटर्न दे रहा है। सामान्य नागरिकों को 7.25 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% और सुपर सीनियर सिटीजन को 8.0% ब्याज ऑफर कर रहा है। 300 दिन के स्पेशल टर्म डिपॉजिट पर सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दर 7.05%, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7. 55% और सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 7.85% है। वहीं साल के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 6.80%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.30% और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.60% ब्याज मिल रहा है।

टेन्योर के हिसाब ब्याज दरें 
  • 7 से 14 दिन- 3.50%
  • 15 से 29 दिन- 3.50%
  • 30 से 45 दिन- 3.50%
  • 46 से 60 दिन- 4.50%
  • 61 से 90 दिन- 4.50%
  • 91 से 179 दिन- 5.50%
  • 180 से 270 दिन- 6.25%
  • 271 दिन से 299 दिन- 6.50%
  • 300 दिन- 7.05%
  • 301 दिन से लेकर 1 साल से कम- 6.50%
  • 1 साल- 6.80%
  • 1 साल से अधिक और 399 दिन तक- 6.80%
  • 400 दिन- 7.25%
  • 401 दिन से लेकर 2 साल तक- 6.80%
  • 2 साल से अधिक और 3 साल तक- 7%
  • 3 साल से अधिक और 1203 दिन तक- 6.50%
  • 1204 दिन- 6.40%
  • 1205 दिन से लेकर 5 साल तक- 6.50%
  • 5 साल से अधिक और 1894 दिन तक- 6.50%
  • 1895 दिन- 6.35
  • 1896 दिन से लेकर 10 साल तक- 6.50%
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर