auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com

Explore

Search

July 17, 2025 5:02 am

जानिए नई ब्याज दरें…….’इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, अब लोन लेना हुआ सस्ता…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने होम व कार लोन सहित रिटेल लोन पर ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया है। पीएनबी ने बयान में कहा, संशोधित दरें होम लोन, कार लोन, एजुकेशन व पर्सनल लोन समेत विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ड्स पर लागू होंगी जिससे यह सुनिश्चित होगा कि ग्राहकों को ढेरों फाइनेंस विकल्प मिलते रहेंगे। पीएनबी ने कहा कि नई दरें 10 फरवरी से प्रभावी हैं।

घी को गलत तरीके से खा रहे हैं लोग……..’दोगुनी रफ्तार से बढ़ेगा कोलेस्ट्रॉल, कभी भी आ सकता है हार्ट अटैक…..

RBI ने घटाया था ब्याज दर

ब्याज दरों में कटौती के बाद, पीएनबी ने विभिन्न योजनाओं के तहत होम लोन की दर को संशोधित कर 8.15 प्रतिशत कर दिया है। इसमें कहा गया,‘‘ ग्राहक 31 मार्च 2025 तक प्रोसेसिंग फी और डॉक्यूमेंट्री फी की पूरी छूट का लाभ उठा सकते हैं। होम लोन स्कीम में ब्याज दर 8.15 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होती है तथा मासिक किस्त 744 रुपये प्रति लाख है।’’ कार लोन के संबंध में इसमें कहा गया कि नई तथा पुरानी दोनों कारों के वित्तपोषण के लिए ब्याज दर 8.50 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होती है तथा मासिक किस्त 1,240 रुपये प्रति लाख जितनी कम है। सतत गतिशीलता को बढ़ावा देने के लिए, पीएनबी 8.50 प्रतिशत प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर में 0.05 प्रतिशत की रियायत और 1,240 रुपये प्रति लाख की शुरुआती मासिक किस्त की पेशकश कर रहा है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पांच वर्षों के अंतराल के बाद गत सात फरवरी को रेपो दर (वह दर जिस पर बैंक केंद्रीय बैंक से उधार लेते हैं) को 0.25 प्रतिशत घटाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया था।

इसमें कहा गया, ग्राहक 120 महीने तक की लंबी पुनर्भुगतान अवधि का लाभ उठा सकते हैं और एक्स-शोरूम कीमत का 100 प्रतिशत वित्तपोषण का आनंद ले सकते हैं। शिक्षा ऋण के मामले में न्यूनतम कार्ड दर घटाकर 7.85 प्रतिशत प्रति वर्ष कर दी गई है। ग्राहक निर्बाध डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से 20 लाख रुपये तक का व्यक्तिगत ऋण प्राप्त कर सकते हैं, जिससे शाखा में जाने या कागजी कार्रवाई की आवश्यकता समाप्त हो जाती है। संशोधित दर 11.25 प्रतिशत से शुरू होती है। इस महीने की शुरुआत में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आरबीआई की नीतिगत दर कटौती के अनुरूप आवास सहित खुदरा ऋणों पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com
daman game login