Explore

Search

March 16, 2025 4:54 am

JDA Refund Process: जानिए कब और कैसे आएगी आपकी जमा राशि……..’जेडीए ने आवासीय योजनाओं की शुरू की रिफंड प्रक्रिया……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर विकास प्राधिकरण ने 24 फरवरी तक तीनों आवासीय योजनाओं के भूखण्डों की लॉटरी निकाल दी है। सफल आवेदकों के दस्तावेज जांच सहित अन्य प्रक्रिया शुरू कर दी है। सफल आवेदकों के लिए योजना अनुसार शिविर भी लगाए जाएंगे। इसकी तिथि भी घोषित हो चुकी है।

लॉटरी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद अब जेडीए आवासीय योजनाओं के असफल आवेदक पंजीकरण राशि के रिफंड का इंतजार देख रहे हैंं। इधर जेडीए ने स्पष्ट किया कि असफल आवेदकों की राशि अतिशीघ्र आवेदकों के खाते में जमा करा दी जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि असफल आवेदकों के लिए रिफण्ड राशि फरवरी माह व मार्च के शुरूआत तक मिल जाएगी।

पिंपल्स या फिर दाग-धब्बे……..’कुछ लोगों के चेहरे पर अक्सर निकलते हैं!

जेडीए ने तीन आवासीय योजना अटल विहार, गोविंद विहार व पटेल नगर आवासीय योजना के लिए आवेदन लिए थे। इनमें से अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी 14 फरवरी, गोविंद विहार आवासीय योजना की लॉटरी 20 फरवरी और पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी 24 फरवरी को निकाली गई।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर