Explore

Search
Close this search box.

Search

December 15, 2024 5:05 am

लेटेस्ट न्यूज़

E-Aadhaar: जानें ये आपके आधार से कितना अलग और क्या है बनाने का तरीका………’क्या होता है ई-आधार……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

E-Aadhaar: भारत में रहने वाले लोगों के लिए कुछ दस्तावेज होने बहुत जरूरी होते हैं. इन दस्तावेजों की जरूरत लोगों को आए दिन कहीं ना कहीं पड़ ही जाती है. इन दस्तावेजों ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज की जरूरत पड़ जाती है. इन दस्तावेजों में जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला दस्तावेज है वह आधार कार्ड.

भारत की तकरीबन में 90% आबादी के पास आधार कार्ड मौजूद है और इस हिसाब से यह भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला दस्तावेज है. आधार कार्ड को सिर्फ आप कार्ड के तौर पर ही अपने पास नहीं रख सकते हैं. बल्कि आप ई-आधार भी बनवा सकते हैं. सामान्य आधार कार्ड से कितना अलग होता है ई-आधार और क्या होती है इसको बनवाने की प्रक्रिया चलिए आपको बताते हैं.

सलमान की जगह ये दो सेलेब्स करेंगे शो को होस्ट………‘बिग बॉस 18’ के वीकेंड का वार में आएगा ट्विस्ट……

आधार कार्ड से कितना अलग ई-आधार?

सामान्य आधार कार्ड जहां आप फिजिकल डॉक्यूमेंट के तौर पर इस्तेमाल करते हैं. जहां आपको वह इस्तेमाल करना होता है आपको वहां लेकर जाना होता है. लेकिन वहीं अगर ई-आधार की बात की जाए तो वह एक पासवर्ड प्रोटेक्टेड इलेक्ट्रॉनिक कॉपी होती है. जो यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जरिए डिजिटल साइन करके जारी किया जाता है. इसे आप अपने फोन में रख सकते हैं. इसके न खोने का डर होता है. न चोरी होने का डर होता है. हर किसी के पास यह फाइल पहुंच भी जाती है. तो भी वह इसे बिना पासवर्ड के ओपन नहीं कर पाएगा. इसे आप कहीं से भी कभी भी एक्सेस कर सकते हैं.

किस तरह हासिल कर सकते हैं ई-आधार?

ई-आधार को हासिल करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा या फिर आप चाहे तो https://eaadhaar.uidai.gov.in पर भी जा कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. जब आप ई आधार को डाउनलोड कर लेते हैं. इसके बाद आपको इसे ओपन करने के लिए एक पासवर्ड की जरूरत होती है. जो कि आपका नाम के पहले चार लेटर्स और ईयर ऑफ बर्थ का कंबीनेशन होता है. इसमें आपको अपने नाम के शुरुआती चार अक्षर कैपिटल में दर्ज करने होते हैं और उसके बाद अपनी डेट ऑफ बर्थ डालनी होती है. मसलन अगर आपका नाम Rahul Ganguly है. और आपकी ईयर ऑफ बर्थ 2003 है. तो आपका पासवर्ड होगा RAHU2003.

वैलिड होता है ई-आधार ?

भारत सरकार के आधार एक्ट के मुताबिक ई-आधार भी किसी सामान्य आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी की तरह ही वैलिड होता है. जिस तरह आप सामान्य आधार कार्ड को इस्तेमाल करते हैं.  इस तरह आप ई आधार को भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर