Explore

Search
Close this search box.

Search

September 9, 2024 1:08 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

जानिए पूरी डीटेल……..’इस तारीख से खुल रहा Bajaj Housing Finance IPO

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बजाजा ग्रुप लंबे समय बाद कोई आईपीओ लेकर आ रहा है. मोस्ट अवेटेड बजाज हाउसिंग फाइनेंस के आईपीओ की तारीख का ऐलान हो गया है. RHP डेटा के मुताबिक, यह आईपीओ कुल 6560 करोड़ रुपए का होगा. इसमें फ्रेश इश्यू 3560 करोड़ और OFS यानी ऑफर फॉर सेल 3000 करोड़ रुपए का होगा.

9-11 सितंबर के बीच खुलेगा यह IPO

जानकारी के मुताबिक, यह आईपीओ 9 सितंबर को खुलेगा और 11 सितंबर तक खुला रहेगा. फिलहाल इश्यू प्राइस को लेकर जानकारी नहीं है. 3 सितंबर को प्राइस बैंड तय किया जाएगा. बता दें कि जून के महीने में बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने SEBI के सामने 7000 करोड़ के आईपीओ का प्रस्ताव जमा किया था.

Full Body Checkup: रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा……..’क्या किसी भी काम का नहीं होता है फुल बॉडी चेकअप…..

बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व के निवेशकों को स्पेशल मौका

बता दें कि अगर आपके पास बजाज फाइनेंस और बजाज फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर है तो इस आईपीओ में आपको शेयरहोल्डर्स कैटिगरी में निवेश करने का मौका मिलेगा. ये दोनों प्रमोटर कंपनियां हैं. इस आईपीओ को IIFL सिक्योरिटीज, कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, बोफा सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, गोल्डमैन सैशन, एसबीआई कैप, जेएम फाइनेंशियल लीड मैनेजर्स के रूप में देख रहे हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर