Explore

Search
Close this search box.

Search

December 10, 2024 12:16 am

लेटेस्ट न्यूज़

KKK 14: जैसा बर्ताव नहीं करना चाहिए था, उसे उकसाया गया……..’शिल्पा बोलीं- आसिम को ‘खतरों के खिलाड़ी’ में ‘बिग बॉस’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

टीवी रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का 14वां सीजन चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में, शो के होस्ट रोहित शेट्टी और अन्य प्रतिभागियों के साथ हुई बहसबाजी के बाद आसीम रियाज को अपना बोरिया बिस्तर समेटने पड़ा। अब इस मामले पर शो की प्रतिभागी शिल्पा शिंदे ने अपनी राय रखी हैं, जिसमें वो आसीम का बचाव करती दिखीं।

शिल्पा शिंदे टाइम्स नाउ को साक्षात्कार देने के दौरान एक बेहद चौंकाने वाली बात बताई। शिल्पा ने कहा कि आसीम को  शो की शूटिंग के दौरान परेशान किया गया था। उन्होंने कहा कि आसीम को उकसाया भी गया था। शिल्पा का मानना है कि जिस मामले को लेकर आसीम को शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया है, वो उसमें पूरी तरह से गलत नहीं थे।

Health Tips: बरसात में कौन सी सब्जी नहीं खानी चाहिए!

आसीम को जिस विवाद के कारण बाहर किया गया, वो तब शुरू हुआ था, जब उन्हें, आशीष और नियति को एक टास्क दिया गया था। उसे आशीष और नियति ने तो पूरा कर लिया था, लेकिन आसीम ऐसा नहीं कर पाए थे, जिसके बाद वो गुस्से से तमतमा उठे थे। मामला यहां तक पहुंच गया था कि आसिम ने शो की टीम को ही उस टास्क को पूरे करने की चुनौती दे डाली थी। आसिम ने उस टास्क को असंभव करार दिया था। उधर रोहित शेट्टी ने टास्क के रिहर्सल वीडियो को दिखाते हुए कहा था कि प्रतियोगियों से पहले शो की टीम हर एक स्टंट को करके देखती है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर