Explore

Search

January 14, 2025 11:11 am

लेटेस्ट न्यूज़

एक गाड़ी आगे और दूसरी पीछे- जयपुर में फिल्मी स्टाइल में किडनैपिंग…….’फिर लाठी-डंडों से तोड़े यूट्यूबर्स की कार के शीशे….’

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान के जयपुर में फिल्मी स्टाइल में एक साथ 3 यूट्यूबर्स के अपहरण से ह्ड़कंप मच गया. दो गाड़ियों में सवार होकर आए आधा दर्जन बदमाशों ने हथियार की नोंक पर तीन युवकों का अपहरण कर लिया. इससे पहले बदमाशों ने उनकी कार के आगे-पीछे अपनी गाड़ियां लगाकर उनके साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की और इसके बाद उन्हें उठाकर ले गए. हालांकि पुलिस ने नाकेबंदी कर तीन घंटे के अंदर ही दो बदमाशों को पकड़कर युवकों को उनके चंगुल से छुड़ा लिया.

यह घटना रामनगरिया थाना इलाके के लोटस विला की है, जहां शनिवार रात करीब 9.30 बजे दो वाहनों में सवार होकर आए 6-7 बदमाशों ने तीन युवकों का अपहरण कर लिया. रामनगरिया थाना अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि शनिवार रात करीब 11 बजे यशवंतपाल सिंह नाम के शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी कि वो अपने दोस्त तरुण मेवाड़ा, हर्ष जांगिड़, हिमांशु पटवा के साथ पिंकसिटी विला से लोटस विला अपनी अर्टिगा गाड़ी में आ रहे थे. जब वो लोटस विला के नजदीक पहुंचे तब एकदम आगे स्विफ्ट गाड़ी और पीछे होंडा इमेज गाड़ी लगाकर हमें रोक लिया. फिर दोनों गाड़ियों में से 6-7 बदमाश निकले, जिनके हाथों में लाठी-डंडे और हथियार थे. जिन्होंने कार पर डंडे मारते हुए, उन्हें जबरन कार से निकाला. हालांकि इनमें से एक मौका पाकर वहां से भाग निकला लेकिन उसके दोस्त तरुण मेवाड़ा, हर्ष जांगिड़, हिमांशु पटवा को बदमाश जबरन अवैध हथियार पिस्टल दिखाते हुए स्विफ्ट गाड़ी, होंडा अमेज गाड़ी में बैठाकर ले गए.

इसके बाद पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए पूरे जयपुर शहर में ए श्रेणी की नाकाबंदी करवा दी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ियों के नंबर पर लोकेशन ट्रेस कर  चाकसू के पास बदमाशों की कार को पकड़ लिया. इसके बाद तरुण मेवाड़ा , हर्ष जांगिड़ और हिमांशु पटवा को मुक्त करवाकर आरोपी विक्रम सिंह और ऋषभ चौधरी मौके से ही गिरफ्तार कर लिए गए. वहीं पुलिस ने आरोपी विक्रम सिंह के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल बरामद कर वारदात में इस्तेमाल हुई सफेद शिफ्ट व होंडा अमेज कार को भी जप्त कर लिया.  

Most Instagram Followed – Top 10 Followed Women : क्या आप जानते हैं; दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो की जाती हैं ये 10 हसीनाएं….

ट्रेंडिंग और गेमिंग वीडियो बनाते हैं युवक

पुलिस की दबिश के बाद बदमाश सुनील सहित अन्य मौके से भाग छूटे, जिसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है. पुलिस के अनुसार पीड़ित युवक तरुण, हर्ष और हिमांशु ट्रेंडिंग और गेमिंग के वीडियो यूट्यूब पर बनाते है, जिसके बदले में उन्हें अच्छी इनकम होती है. इसकी जानकारी बदमाशों तक पहुंची और उन्होंने युवकों का अपहरण कर तीन लाख रुपये भी ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए. अब पुलिस आरोपी युवकों से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुटी है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर