Explore

Search
Close this search box.

Search

September 8, 2024 7:57 am

Our Social Media:

लेटेस्ट न्यूज़

Kaun Banega Crorepati 16: बताया किस्सा……..’जब बिग बी के डर से लोगों ने बच्चों को पिलवाई ड्रॉप…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

पटना की निशा राज अपने पिता के लिए घर खरीदने की ख्वाहिश के साथ हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16’ के लेटेस्ट एपिसोड में पहुंचीं. हेल्थ समस्याओं की वजह से उनकी नर्सिंग की पढ़ाई नहीं हो पाई. उन्होंने अमिताभ बच्चन के पोलियो कैंपेन से प्रेरणा ली. ‘केबीसी 16’ के एपिसोड में
बिहार के पटना की एक कंटेस्टेंट निशा राज शामिल हुईं.

जब बिग बी के डर से लोगों ने बच्चों को पिलवाई ड्रॉप

बिग बी के सामने निशा ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि वह शो में अपनी कमाई का यूज अपने पिता के लिए घर खरीदने में करेगी. ये न केवल उनकी पहली बड़ी कमाई होगी, बल्कि लंबे समय से चली आ रही पारिवारिक जरुरतों को भी पूरा करेगी.

फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के दूसरे राउंड के बाद अमिताभ बच्चन ने निशा को  हॉटसीट पर बुलाया. हॉटसीट पर निशा बिग बी के पैर छूने की कोशिश करती हैं लेकिन अमिताभ बच्चन उन्हें ऐसा करने से मना कर देते हैं. इसके अलावा वह उससे उसके काम के बारे में पूछते है. निशा बताती हैं, ‘मैं नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी लेकिन अपनी हेल्थ खराब होने की वजह से मुझे अपनी पढ़ाई रोकनी पड़ी. फिलहाल मैं सिर्फ एक छात्रा हूं.’

Cancer Causes: लेकिन काफी कम लोग जानते हैं इसका कारण……..’कैंसर का नाम तो बहुत सुना होगा……

केबीसी के मंच पर बिग बी ने बताया किस्सा

बिग बी ने फिर पूछा कि उन्हें नर्सिंग करने के लिए किस चीज ने प्रेरित किया तो निशा ने बताया, ‘आप मेरी प्रेरणा रहे हैं, सर, पोलियो के लिए आपके कैंपेन ने मुझे नर्सिंग करने के आगे बढ़ाया जो लोगों के लिए मैं मदद कर सकूं. निशा की बात सुनकर बिग बी ने पोलियो के लिए अपने कैंपेन के दिनों का एक किस्सा शेयर किया, उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि ये हमारे देश के लिए अच्छा है, भारत को पोलियो मुक्त होने में 8 साल लग गए. हमने बहुत मेहनत की, हम फिल्में बनाएंगे इसे बढ़ावा देने के लिए देश को पोलियो मुक्त बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी.

अमिताभ बच्चन ने कहा कि, ‘मुझे अभी भी याद है कि जब हम पोलियो मुक्त हो गए थे, तो एक महिला ने मेरे साथ एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया था महिलाओं ने बताया कि जब मैं उन्हें पोलियो के बारे में समझाने की कोशिश कर रहा था तो उन्हें मुझ पर विश्वास नहीं हुआ. बिग बी ने आगे कहा, ‘मेरी विज्ञापन एजेंसी ने कहा कि मुझे लोगों को ऑनस्क्रीन डांटना चाहिए और मैं दर्शकों पर चिल्लाया और उन्हें पोलियो ड्रॉप्स लेने के लिए डांटा. गांव की महिलाओं ने मेरा विज्ञापन देखा, जहां मैं नाराज हो गया. तो इसके बाद  महिलाएं बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने लगी थीं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Digitalconvey.com digitalgriot.com buzzopen.com buzz4ai.com marketmystique.com

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर