जयपुर, कटारिया परिवार सैनी समाज की बेटी बनी डॉक्टर, फतेहपुर के वार्ड नंबर 40 निवासी रामस्वरूप कटारिया की पुत्री डॉक्टर चित्रांशी कटारिया, पश्चिम बंगाल के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज मिडनपोर कोलकाता से एम बी बी एस की डिग्री प्राप्त कर, कर पूरा कटारिया परिवार सैनी समाज और फतेहपुर शेखावाटी का नाम रोशन किया, इस अवसर पर क्षेत्र के सभी लोगों ने चित्रांशी कटारिया को बधाई दी|
Author: Bharat Lal Prajapat
Reporter Malviya Nagar Jaipur
ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप