कंगना रनौत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार चर्चा में हैं। कुछ समय हले उनकी एक फोटो सामने आई थी, जिसमें वह ‘मिस्ट्री मैन’ के साथ नजर आई थीं। लोगों ने कयास लगाए थे कि वह उनको डेट कर रही हैं। लेकिन बाद में खुद ही सफाई दी थी कि ऐसा कुछ नहीं है। वह हेयर स्टाइलिस्ट हैं। इसके बाद कंगना रनौत की दूसरे शख्स के साथ फोटो सामने आई तो लोगों ने सोचा शायद एक्ट्रेस इन्हें डेट कर रही हैं। लेकिन इस पर भी एक्ट्रेस ने खुलकर अब सफाई दे दी है।
दरअसल, राम मंदिर के दौरान कंगना रनौत EaseMyTrip के को-फाउंडर निशांत पिट्टी के साथ नजर आईं। इंटरेनेट पर ये चर्चा हो गई कि एक्ट्रेस इन्हें डेट कर रही हैं। इन दोनों के साथ की कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आई थीं, जो कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान की थीं। इसमें दोनों कैमरे को देखकर पोज कर रहे थे।
Health Tips: जायफल कि एक चुटकि से दूर होगी पेट-अर्थराइटिस की परेशानी, जानें इसके अन्य लाभ
कंगना रनौत कर रही हैं डेट?
जब डेटिंग की खबरें दोबारा उड़ीं तो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया पर सफाई दी। लिखा, ‘मीडिया से मेरा विनम्र निवेदन है कि कृपया ऐसी गलत खबर न फैलाएं। निशांत पिट्टी जी शादीशुदा हैं और मैं किसी और को डेट कर ही हूं। सही समय का इंतजार करिए। हमें शर्मिंदा मत करिए। ये अच्छी बात नहीं कि आप रोजाना एक महिला का नाम किसी नए आदमी के साथ जोड़े। सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने साथ में फोटो क्लिक करवाई है। कृपया ऐसा न करिए।’
पहले भी कंगना ने दी थी सफाई
इसके पहले जिस हेयर स्टाइलिस्ट के साथ कंगना की फोटो वायरल हुई थी। दोनों को साथ में पपाराजी ने स्पॉट किया था। तब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘मुझे उस मिस्ट्री मैन के बारे में बहुत सारे कॉल और मैसेज आ रहे हैं, जिसके साथ मैं अक्सर सैलून के बाहर घूमती हूं। एक महिला और पुरुष सड़क पर एक साथ चल रहे हैं, इसका मतलब ये सिर्फ सेक्शुअल नहीं, बल्कि कुछ और भी हो सकता है। वे सहकर्मी, भाई-बहन, वर्क फ्रेंड्स और कई साल से सिंपल वंडरफुल हेयरस्टाइलिस्ट और फ्रेंडली क्लाइंट भी हो सकते हैं।’
