जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता में बुधवार को जेडीए के मंथन सभागार में पीडब्ल्यूसी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं/कार्याे के लिए 219.00 करोड रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। इन परियोजनाओं/कार्यो का उद्देश्य जयपुर शहर में आधारभूत संरचना को मजबूत करना और नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार करना है।
33/11 केवी जीएसएस के निर्माण हेतु नोलेज सिटी योजना के तहत ग्राम चित्तोडा फेज-ा में चार्जिंग फीडर तथा आंशिक विद्युतीकरण कार्य हेतु 9.05 करोड रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। ट्रांसपोर्ट नगर में बस डिपो के प्रवेश में सुधार कार्य की कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई।
पीआरएन (उत्तर) में विभिन्न आकारों की सीवर लाइनें बिछाने हेतु 70.00 करोड रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। एलसी-214 (सीबीआई/इंडुनी फाटक) पर प्रस्तावित आरओबी एवं एलसी – 67ए (सालिग्रामपुरा फाटक) पर प्रस्तावित आरओबी की जीएडी को स्वीकृति दी गई।
आलीयावास से उदयपुरा तक आरसीसी ड्रेन के निर्माण हेतु 3.27 करोड रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। रिंग रोड के पीएपी एरिया में 25 मीटर और 18 मीटर सड़क का शेष बी सडकों के कार्य हेतु 3.99 करोड रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
झालाना रोड पर बाई जी की कोठी और आस-पास के क्षेत्र में सड़क की मरम्मत और नवीनीकरण हेतु 2.31 करोड रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में प्रमुख सड़कों के नवीनीकरण हेतु 9.33 करोड रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
पीआरएन दक्षिण (जोन-02 व 3) में सीवर लाईन बिछाने के कार्य हेतुु और पीआरएन उत्तर (जोन-7) में नेवटा एसटीपी के निर्माण हेतु 1.13 करोड रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। बीसलपुर पाइपलाइन के लिए किए गए रोड कट्स की मरम्मत हेतु 4.11 करोड रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
अजमेर रोड से जयसिंपुरा रोड तक 200 फीट सेक्टर रोड के माध्यम से नाला निर्माण हेतु 6.00 करोड रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। न्यू सांगानेर रोड (मानसरोवर मैट्रो स्टेशन से रीको आरओबी तक) पर यातायात सुधार कार्य के अंतर्गत सडक चौडाईकरण कार्य एवं निर्माण कार्य की संशोधित स्वीकृति दी गई।
जोन-4 में बीसलपुर पाइपलाइन के लिए किए गए रोड कट्स की मरम्मत हेतु 6.76 करोड रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। एपेक्स सर्किल से बालाजी ट्राई जंक्शन जगतपुरा, झोटवाडा आरओबी से खातीपुरा आरओबी तक एलिवेटेड रोड एवं ओटीएस सर्किल जेएलएन मार्ग पर फ्लाईओवर हेतु डीपीआर तैयार करने के लिए परामर्श सेवा हेतु 8.00 करोड रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
जोन-8 में सडक सुधारीकरण कार्य हेतु 13.49 करोड रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। जोन-8 में विभिन्न सेक्टर सड़कों का निर्माण एवं चौड़ाईकरण कार्य हेतु 49.68 करोड रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
जोन-6 व 7 में बीआरटीएस कॉरिडोर के नवीनीकरण एवं सी जोन बाईपास से पुरानी चूंगी तक अजमेर रोड के विकास कार्य हेतु हेतु 9.52 करोड रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।
जेडीए द्वारा पीआरएन दक्षिण क्षेत्र में गत दिनों स्वीकृत योजनाओं में बीटी सड़क का निर्माण कार्य हेतु 22.69 करोड रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। बालावाला, लाखना से चंदलाई वाया वाटिका 200 एवं 100 फीट सेक्टर सडकों के निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की गई।
इन परियोजनाओ/कार्यो की स्वीकृति से जयपुर शहर की आधारभूत संरचना को मजबूती मिलेगी और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। जेडीए अपने विकासात्मक कार्यों के माध्यम से शहर के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
