Explore

Search

March 16, 2025 5:56 am

JDA NEWS: जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर रिंग रोड परियोजना प्रभावित काष्तकार/खातेधारकों/हितधारियों को लॉटरी के माध्यम से 15 वर्षो से लंबित 11 भूखण्डों के आवंटन जारी किए गए

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर, 12 मार्च। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा पहल करते हुए गत 15 वर्षो से रिंग रोड परियोजना से प्रभावित ग्राम कानडवास के काष्तकारों/खातेदारों/हितधारियों को लॉटरी के माध्यम से 11 भूखण्डों के आवंटन किये गये।

जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी ने बताया कि जोन-09 में ग्राम कानडवास तहसील बस्सी में रिंग रोड परियोजना से प्रभावित काष्तकारों/खातेदारों/हितधारियों जिन्हे अवाप्त भूमि के बदले विकसित भूमि दी जानी है। आवंटन से शेष रहे कुछ काष्तकारों/खातेधारकों/हितधारियों द्वारा विभिन्न कारणों से गत 15 वर्षो से विकसित भूमि हेतु आरक्षण पत्र जारी होने के पश्चात् भी आवंटन पत्र एवं लीजडीड नहीं मिल पा रही थी।

उन्होंने बताया कि जेडीए द्वारा पहल करते हुए उपायुक्त, जोन-09 एवं उनकी टीम द्वारा रिंग रोड परियोजना से प्रभावित समस्त खातेदारों को मुआवजे के रूप में दी जाने वाली शेष रही भूमि हेतु ग्रामवार कार्यवाही करते हुए ग्राम कानडवास के शेष रहे खातेदारों की सूची तैयार की गई। तत्पष्चात उन्हे लॉटरी के माध्यम से ग्राम कानडवास में ही भूखण्डों का आवंटन किया गया। भूखण्ड आवंटन के पष्चात खातेदारों द्वारा पूर्व में प्रस्तुत प्रार्थना पत्र के आधार पर ही शीघ्र आवंटन पत्र जारी किये जाएगें।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर