जयपुर, 12 मार्च। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा पहल करते हुए गत 15 वर्षो से रिंग रोड परियोजना से प्रभावित ग्राम कानडवास के काष्तकारों/खातेदारों/हितधारियों
जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी ने बताया कि जोन-09 में ग्राम कानडवास तहसील बस्सी में रिंग रोड परियोजना से प्रभावित काष्तकारों/खातेदारों/हितधारियों
उन्होंने बताया कि जेडीए द्वारा पहल करते हुए उपायुक्त, जोन-09 एवं उनकी टीम द्वारा रिंग रोड परियोजना से प्रभावित समस्त खातेदारों को मुआवजे के रूप में दी जाने वाली शेष रही भूमि हेतु ग्रामवार कार्यवाही करते हुए ग्राम कानडवास के शेष रहे खातेदारों की सूची तैयार की गई। तत्पष्चात उन्हे लॉटरी के माध्यम से ग्राम कानडवास में ही भूखण्डों का आवंटन किया गया। भूखण्ड आवंटन के पष्चात खातेदारों द्वारा पूर्व में प्रस्तुत प्रार्थना पत्र के आधार पर ही शीघ्र आवंटन पत्र जारी किये जाएगें।
