जयपुर, 28 जनवरी। जयपुर विकास आयुक्त आनंदी की अध्यक्षता मे भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की 206वीं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विचार-विमर्श कर विभिन्न विभागों एवं विभिन्न समाजों/संस्थाओं को भूमि का आवंटन किया गया।
बैठक में जोन-8 में 33/11 केवी सब स्टेशन हेतु निजी खातेदारी की आवासीय योजना गणेश नगर के सुविधा क्षेत्रफल 1015 वर्गमीटर में भूमि का आवंटन करने का निर्णय लिया गया।
अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राहाम्ण महासभा, जयपुर को बालिका छात्रावास हेतु जेडीए की योजना रामचन्द्रपुरा में भूखण्ड संख्या-29 क्षेत्रफल 3437.06 वर्गमीटर भूमि आवंटन करने का प्रस्ताव अनुमोदन करते हुए प्रकरण राज्य सरकार की स्वीकृति हेतु भिजवाये जाने का निर्णय लिया गया।
जोन-09 में मारवाड़ी इन्टरनेशरल फेडरेशन को फैसिलिटेशन सेन्टर की स्थापना हेतु 4000 वर्गमीटर भूमि आवंटन करने का प्रस्ताव अनुमोदन करते हुए प्रकरण राज्य सरकार की स्वीकृति हेतु भिजवाये जाने का निर्णय लिया गया।
जोन-9 मंे लघु उद्योग भारतीय संस्था को कृषि कौशल विकास केन्द्र की स्थापना हेतु जेडीए की योजना रामचन्द्रपुरा में संस्थानिक भूखण्ड संख्या-12 व 14 क्षेत्रफल 7369.44 वर्गमीटर भूमि का आवंटन करने का प्रस्ताव अनुमोदन करते हुए प्रकरण राज्य सरकार की स्वीकृति हेतु भिजवाये जाने का निर्णय लिया गया।
जोन-12 में अधिशाषी अभियन्ता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, परियोजना खण्ड-द्वितीय (उत्तर) जयपुर को ई.एस.आर. हेतु निजी खातेदारी की योजना मंगलम बालाजी सिटी में आरक्षित सुविधा क्षेत्रफल 4162.06 भूमि में से 900 वर्गमीटर भूमि आवंटन करने का प्रस्ताव अनुमोदन करते हुए प्रकरण राज्य सरकार की स्वीकृति हेतु भिजवाये जाने का निर्णय लिया गया।
