Explore

Search

April 19, 2025 12:12 am

लेटेस्ट न्यूज़

JDA JAIPUR: जयपुर विकास प्राधिकरण की 208वीं बैठक: विभिन्न योजनाओं के लिए भूमि आवंटन के महत्वपूर्ण निर्णय

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email
जयपुर, 20 मार्च। जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता मेें भूमि एवं संपत्ति निस्तारण समिति की 208वीं बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न प्रकरणों पर विचार-विमर्श कर भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया।
जोन-6 में नगरीय कचरे के प्रबंधन में प्रयुक्त संसाधनों की पार्किंग व अग्निषामक केन्द्र हेतु ग्राम चरणनदी तहसील जयपुर में खसरा नं. 80 में नगरीय कचरे के प्रबंधन में प्रयुक्त संसाधनों की पार्किंग व अग्निषामक केन्द्र हेतु 1000 व.मी. भूमि नियमानुसार आवंटन हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाये जाने का निर्णय लिया गया।
जोन-11 में अधिषाषी अभियंता परियोजना खण्ड-द्वितीय (उत्तर), जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, राजस्थान जयपुर को उच्च जलाषय के निर्माण हेतु अन्य स्थान पर नियमानुसार भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया।
जोन-11 में सामुदायिक केन्द्र, रेनवाल मांझी को जविप्रा की अनुमोदित योजना रोहिणी नगर-प्रथम के सुविधा क्षेत्र भूखण्ड क्षेत्रफल 12619.29 वर्ग मीटर में से 4000 वर्गमीटर भूमि हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाये जाने का निर्णय लिया गया। शेष बची भूमि पर पार्क विकसित करने का निर्णय लिया गया।
जोन-12 में जविप्रा की आवासीय योजना रजत विहार के बी ब्लॉक से प्रभावित 252 व.मी. (18 मीटर रोड) के 19 भूखण्ड, 252 व.मी. (9 मीटर) के 2 भूखण्ड एवं 45 व.मी. (12 मीटर रोड) के 10 भूखण्ड, 45 व.मी. (9 मीटर रोड) के 16 कुल 47 भूखण्डों को योजना के रिक्त भूखण्डों को लॉटरी के माध्यम से आवंटन करने का निर्णय लिया गया।
जोन-12 में जविप्रा की आवासीय योजना रघुनाथ विहार में जिला कलक्टर महोदय के स्कूल हेतु आवंटन से डी ब्लॉक के प्रभावित भूखण्ड संख्या डी-211 से डी-213, डी-215, डी-216, डी-219, डी-226, डी-228 से डी-230, डी-233, डी-234, डी-236 से डी-240, डी-243 से डी-246, डी-248, डी-249 कुल 23 भूखण्डों को योजना के रिक्त भूखण्डों का उप विभाजन पश्चात भूखण्ड लॉटरी के माध्यम से आवंटन करने का निर्णय लिया गया। योजना में डी ब्लॉक के 9 भूखण्डांे का पूर्व में विनिमय किया जा चुका है।

जोन-12 में ही SS Envicare Pvt. Ltd. को ग्राम महला तहसील मौजमाबाद के खसरा नं. 539 रकबा 1.52 हैक्टे. भूमि Integrated Waste Recycling And Treatment Facility हेतु भू-आवंटन नीति-2015 के अनुसार नियमानुसार भूमि आवंटन हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाये जाने का निर्णय लिया गया।

जोन-12 में ग्राम पंचायत दुर्जनियावास तहसील कालवाड के ग्राम सुदरियावास के खसरा नं. 29 रकबा 0.8094 हैक्टेयर व खसरा नं. 28 रकबा 0.5944 हैक्टेयर कुल किता 2 कुल रकबा 1.4038 हैक्टे. में से 10,000.00 व.मी. भूमि ठोस कचरा प्रबंधन, गैराज एवं फायर स्टेषन हेतु निमयानुसार भूमि आवंटन हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाये जाने का निर्णय लिया गया।
जोन-13 में राजस्थान राज्य क्रिडा परिषद् द्वारा परिवर्तित बजट घोषणा 2024-25 के बिन्दु संख्या 65.2 में महाराणा प्रताप खेल विष्वविद्यालय हेतु ग्राम अचरोल, तहसील आमेर में जविप्रा की संषोधित अनुमोदित योजना साइंस टेक सिटी में भविष्य विस्तार हेतु आरक्षित क्षेत्रफल 1,94,073.48 व.मी. भूमि आवंटन हेतु प्रस्ताव पूर्व में ही राज्य सरकार को भिजवाया जा चुका है। जिसकी आज बैठक में कार्योत्तर स्वीकृति दी गई।
जोन-14 में मुख्य ब्लॉक षिक्षा अधिकारी चाकसू, जयपुर को जविप्रा स्वामित्व की भूमि ग्राम नरहरपुरा, तहसील चाकसू के खसरा नं. 38 रकबा 6.17 हैक्टे. में से क्षेत्रफल 3000 व.मी. भूमि प्रस्तावित 18 मीटर व 12 मीटर सड़क पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, उदयपुरिया के भवन निर्माण हेतु नियमानुसार भूमि आवंटन करने निर्णय लिया गया।
जोन-14 में मुख्य ब्लॉक षिक्षा अधिकारी, समग्र षिक्षा-माधोराजपुरा को जविप्रा योजना रोहिणी नगर-द्वितीय के सुविधा क्षेत्र में से 3000.00 व.मी. भूमि 18-24 मीटर सड़क पर राजकीय विद्यालय ग्राम चांदावास को खेल मैदान हेतु नियमानुसार भूमि आवंटन करने का निर्णय लिया गया।
जोन-14 में मुख्य ब्लॉक षिक्षा अधिकारी, समग्र षिक्षा-माधोराजपुरा को जविप्रा योजना रोहिणी नगर-द्वितीय के सुविधा क्षेत्र में से 3000.00 व.मी. भूमि 18-18 मीटर सड़क पर राजकीय विद्यालय ग्राम चांदावास के भवन निर्माण हेतु आवंटन किये जाने का निर्णय लिया गया। जोन-14 में ही मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयक, समग्र षिक्षा, जयपुर को परिवर्तित बजट घोषणा वर्ष 2024-25 के अंतर्गत घोषणा संख्या 91(04) में जविप्रा स्वामित्व की भूमि ग्राम सूरजपुरा उर्फ टूटोली तहसील चाकसू के खसरा नं. 1746 रकबा 7.16 हैक्टे. में से (प्रस्तावित 18 मीटर सड़क पर) राजकीय बालिका सैनिक स्कूल की स्थापना हेतु भू-आवंटन नीति-2015 के अन्तर्गत नियमानुसार आवंटन करने का निर्णय लिया गया।
जोन-14 में रॉयल मल्टीस्पोर्ट प्रा.लि. कम्पनी (राजस्थान रॉयल्स) को नवीन स्टेडियम/स्पोटर्स कॉम्पलेक्स हेतु जविप्रा की योजना नॉलेज सिटी साउथ-चित्तौडा के संस्थानिक (Higher order Educational Institute) उपयोग के संख्या HO-1  से HO-10  कुल क्षेत्रफल 28.79 हैक्टेयर (60-60 मीटर सड़क पर) नियमानुसार भूमि आवंटन हेतु प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाये जाने का निर्णय लिया गया।
Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर