auruhana2.kz
autokolesa.kz
costacoffee.kz
icme2017.org
kenfloodlaw.com

Explore

Search

July 9, 2025 3:01 pm

JDA: जयपुर विकास प्राधिकरण की अभिनव पहल एक से अधिक बैंकों से लोन नहीं ले सकेगा पट्टा धारका

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर, 26 जून। जयपुर विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

ये बैठक जेडीए द्वारा जारी किए जा रहे ई-पट्टों और अन्य सेवाओं के संबंध में बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए आयोजित की गई।

बैठक में जेडीए ने अपनी नई ऑनलाइन एप्लीकेशन का प्रेजेंटेशन दिया गया। जिसमें ई-पट्टे, आवंटन पत्र, कब्ज़ा पत्र, ई-ऑक्शन लेटर और बैंक द्वारा दिए जाने वाले लोन/प्रॉपर्टी मॉरगेज लोन की प्रक्रियाओं को शामिल किया गया।

बैठक में उपस्थित सभी बैंक प्रतिनिधियों ने जेडीए द्वारा विकसित ऑनलाइन लोन सिस्टम की सराहना की और इसके सुधार के लिए कई उपयोगी सुझाव दिए।

जेडीसी आनंदी ने सभी प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा प्रस्तुत सुझावों को ध्यान में रखते हुए जेडीए द्वारा विकसित ऑनलाइन लोन सिस्टम में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे।

बैठक में बताया गया कि जेडीए द्वारा विकसित ऑनलाइन लोन सिस्टम में जारी किये गये ई—पट्टे में इस तरह से सिस्टम विकसित किया गया है कि पट्टा धारक द्वारा एक से अधिक बैंक से लोन नहीं लिया जा सकेगा, जिससे किसी भी तरह की अनियमितता एवं आमजन से होने वाली धोखाधडी पर अंकुश लगेगा। ये सुविधा जेडीए की आमजन को धोखाधडी से बचाने हेतु अभिनव पहल है।

इस बैठक का उद्देश्य बैंकों और जेडीए के बीच सहयोग को बढ़ावा देना और नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है।

जेडीए का यह प्रयास है कि तकनीकी नवाचारों के माध्यम से नागरिकों को अधिकतम सुविधा मिल सके।

जेडीए द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय एवं माननीय नगरीय विकास मंत्री महोदय के नेतृत्व एवं निर्देशन में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं कि सभी प्रक्रियाएं सरल और पारदर्शी बनें, जिससे आम जनता को अधिकतम लाभ हो सके।

Sanjeevni Today
Author: Sanjeevni Today

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
ligue-bretagne-triathlon.com
pin-ups.ca
pinups.cl
tributementorship.com
urbanofficearchitecture.com