जयपुर, 08 जनवरी। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अटल विहार एवं गोविंद विहार आवासीय योजनाओ में आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। अटल विहार (रेरा रजिस्ट्रेशन नं. RAJ/P/2023/2361) एवं गोविन्द विहार (रेरा रजिस्ट्रेशन नं. RAJ/P/2023/2587) आवासीय योजनाओं के आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 07 फरवरी, 2025 तक बढ़ाई गई है। अटल विहार की लॉटरी तिथि 14 फरवरी, 2025 एवं गोविन्द विहार की लॉटरी तिथि 20 फरवरी, 2025 निर्धारित की गई है।
जेडीए द्वारा अटल विहार एवं गोविन्द विहार आवासीय योजनाओं के भूखण्डों के लॉटरी से आवंटन हेतु जारी आवेदन प्रक्रिया एवं नियम व शर्तों की आवेदन पुस्तिका में निम्न संशोधन एवं विलोपन किया जाता है। जेडीए द्वारा आवेदन पुस्तिका की सामान्य शर्तांे के बिन्दु संख्या 1.16 व 6.4 में उल्लेखित आवंटन-मांग पत्र जारी होने की तिथि के स्थान पर आवंटन-मांग पत्र प्राप्त होने की तिथि पढा जॉए। आवेदन पुस्तिका की पात्रता के बिन्दु संख्या 3.4 एवं 3.5 को विलोपित (Delete) किया जाता है। आवेदन पुस्तिका के अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं के बिन्दु संख्या 10.3 में भूखण्ड आवंटन के 5 वर्ष की अवधि को कब्जा पत्र जारी होने की तिथि से 07 वर्ष पढ़ा जाएं। आवेदन पुस्तिका के परिशिष्ट 1 को प्रतिस्थापित किया गया है।