Explore

Search

January 20, 2025 2:17 am

लेटेस्ट न्यूज़

Jasprit Bumrah: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर हुए बुमराह! भारतीय फैन्स को झटका……..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे. पीठ में जकड़न के कारण बुमराह आखिरी टेस्ट मैच को बीउच में ही छोड़कर मैदान से बाहर आ गए थे. उनके चोटिल होने से भारत को तगड़ा झटका लगा था और भारतीय टीम को आखिरी टेस्ट मैच गंवाना पड़ा था. वहीं, अब बुमराह के चोट को लेकर बड़ी अपडेट आई है. खबर है कि जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप मैच से बाहर रह सकते हैं.

“बुमराह के मार्च के पहले सप्ताह तक पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद है. रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि, “बुमराह अपने पुनर्वास के लिए एनसीए जाएंगे, शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें फ्रैक्चर नहीं है, लेकिन उनकी पीठ पर सूजन है. इसलिए एनसीए उनकी रिकवरी पर नज़र रखेगा और वह तीन सप्ताह तक वहां रहेंगे. लेकिन उसके बाद भी, उन्हें एक या दो मैच खेलने होंगे, भले ही वे उनकी मैच फिटनेस की जांच के लिए आयोजित अभ्यास मैच ही क्यों न हों.”

10 महीने के बच्चे में पाया गया संक्रमण…….’देश में HMPV Virus का एक और मामला आया सामने……

अब जब ये अपडेट सामने आई है तो ये कयास लग रहे हैं कि क्या पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बुमराह नहीं खेल पाएंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 23फरवरी को दुबई में होना है. जैसा कि रिपोर्ट में कहा गया है कि बुमराह को पूरी तरह से ठीक होने में मार्च के पहले हफ्ते तक का समय लग सकता है, इसका सीधा मतलब ये है कि बुमराह, पाकिस्तान के खिलाफ 22 फरवरी को होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. (India vs Pakistan Match in Champions Trophy)

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को है, यह स्पष्ट नहीं है कि बुमराह खेलने के लिए तैयार होंगे या नहीं. इससे पहले, भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश और 23 फरवरी को पाकिस्तान से खेलेगा. भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा, क्योंकि टीम ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था और आखिर में ICC ने हाइब्रिड मॉडल पर सहमति जताई थी. चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को और फाइनल 9 मार्च को होना है.

बता दें कि बुमराह को पहले भी पीठ की समस्या रही है. पिछली बार सर्जरी के कारण बुरमाह  सितंबर 2022 से अगस्त 2023 तक लगभग 11 महीने क्रिकेट से दूर रहे थे. भारतीय चयनकर्ता चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान 17 या 18 फरवरी को कर सकते हैं.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर