Explore

Search
Close this search box.

Search

September 17, 2024 9:20 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: अगले तीन-चार दिन साफ रहेगा मौसम……..’राजस्थान के तीन जिलों में आज बारिश का अलर्ट- जैसलमेर में 5 इंच तक बरसात……..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान में भारी बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। जैसलमेर, नागौर, बीकानेर, गंगानगर, जोधपुर के एरिया में 1 से लेकर 5 इंच तक बरसात हुई।

भारी बारिश के कारण जैसलमेर में कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई। मौसम विभाग जयपुर ने आज भी पश्चिमी राजस्थान के तीन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। हालांकि, अगले तीन-चार दिन राजस्थान में मौसम साफ रहेगा।

पिछले 24 घंटे के दौरान जैसलमेर के नाचना में 120 एमएम बरसात दर्ज हुई। जैसलमेर के पोकरण में 89, चांधण में 79, बीकानेर के नोखा में 88, गंगानगर के हिंदूमलकोट में 84, लालगढ़ में 71, नागौर के जायल में 79, डेगाना में 52 और जोधपुर के लोहावट में 41 एमएम बरसात दर्ज हुई।

Mpox outbreak: एमपॉक्स वायरस का वैश्विक खतरा: WHO ने घोषित की पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी, पाकिस्तान में पहला मामला सामने आया

मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में जो साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना था, वह अब आगे चला गया है।

इस कारण बारिश की गतिविधि कम हो गई है। आज से राजस्थान में मौसम साफ रहेगा। अगले कुछ दिन बारिश बहुत कम होगी। अगस्त के आखिरी सप्ताह में एक बार फिर से भारी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है।

अब तक 48 फीसदी ज्यादा बारिश

प्रदेश में अब तक मानसून की स्थिति देखे तो सामान्य से 48 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राजस्थान में अब तक (एक जून से 16 अगस्त तक) 453.7MM बरसात हो चुकी है, जबकि इस सीजन में औसत बरसात 307.2MM बारिश होती है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर