राजस्थान में बारिश का दौर अब और तेज होगा। अगले दो-तीन दिन तेज और कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक प्रदेश के ऊपर बने एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण ऐसा होगा।
इस सिस्टम के बीच से मानसून की ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसके कारण आज पांच जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 17 जिलों में येलो अलर्ट है। जयपुर में शनिवार सुबह से हल्की बारिश हो रही है।
पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के अजमेर, अलवर, गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर, बांसवाड़ा, जयपुर, प्रतापगढ़, झुंझुनूं, झालावाड़, नागौर और सीकर जिलों के कई हिस्सों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा बरसात जोधपुर जिले के फलोदी एरिया के पास आऊ में 90 एमएम दर्ज हुई।
इधर अजमेर के अराई में 27 एमएम, अलवर के रामगढ़ में 55, मालाखेड़ा में 42, कोटकासिम में 55, मंडावर में 72, बांसवाड़ा के घाटोल में 30, भूंगड़ा में 18, बीकानेर के खाजूवाला में 30, नागौर के परबतसर में 34, गंगानगर के चूणावध में 28, झालावाड़ के पिरावा में 60, जयपुर के कोटपूतली में 42, फागी में 33, प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में 52 और धरियावद में 32 एमएम बरसात दर्ज हुई।