Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 12:10 am

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: उपचुनाव की पोलिंग के दौरान हुए………’नरेश मीणा थप्पड़कांड को लेकर आदिवासी समाज ने SDM को सौंपा ज्ञापन…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Jaipur News: विराटनगर मे टोंक जिले के समरावता गांव में उपचुनाव की पोलिंग के दौरान हुए नरेश मीणा थप्पड़कांड को लेकर राजस्थान आदिवासी मीना सेवा संघ जयपुर इकाई विराटनगर के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने कस्बे के बस स्टैंड से लेकर एस डी एम कार्यालय तक रैली निकाली.

रैली निकालते हुए नारेबाजी की. एस डी एम अमिता मान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर नरेश मीणा व मामले में गिरफ्तार अन्य लोगों को रिहा करने की मांग की. ज्ञापन में कई तरह की मांग की गई है.

Vaani Kapoor Accident: पुलिस की गाड़ी से जोरदार हुई टक्कर……’फेमस एक्ट्रेस वाणी कपूर का हुआ एक्सीडेंट……

ज्ञापन में बताया कि घटना में गिरफ्तार नरेश मीणा को शीघ्र रिहा करने विभिन्न थानों में बंद अन्य निर्दोष युवाओं को रिहा करने घटना के लिए टोंक जिला कलेक्टर सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई करने
घटना में शामिल पुलिसकर्मियों पर आपराधिक मामला दर्ज कर उन्हें सेवा से बर्खास्त करे. पूरे मामले की निष्पक्ष और न्यायिक जांच कर दोषियों को दंडित करने और पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है.

इससे पूर्व समाज के युवा कस्बे के बस स्टैंड से रेली के माध्यम से रवाना हुए. रैली में युवाओं ने इंकलाब जिंदाबाद नरेश मीणा को रिहा करो नारे लगाते हुए हाथों में नरेश मीणा के फोटो लगे पोस्टर बैनर लेकर चल रहे थे. इस दौरान वक्ताओं ने रैली को संबोधित करते हुए सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने और आगजनी में हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की.

साथ ही, निर्दोष युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके खिलाफ किसी भी प्रकार की गलत कार्रवाई न करने की अपील की. प्रशासन ने पूरे मामले को परिपक्वता से संभालने में विफलता दिखाई है. सरकार जनभावनाओं का सम्मान करते हुए त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई करें.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर