Jaipur News: जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से अटैच हॉस्पिटलों में अधीक्षक पद के लिए 13 डॉक्टरों ने आवेदन किया है. इन आवेदन में इस बार एक भी महिला डॉक्टर ने आवेदन नहीं किया. इन आवेदनों को अब सरकार को भिजवाया जाएगा, जिसके बाद इनके इंटरव्यू किए जाएंगे.
दरअसल मेडिकल एज्युकेशन डिपार्टमेंट ने जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज समेत प्रदेश के अन्य 5 मेडिकल कॉलेज से अटैच सरकारी हॉस्पिटल में नए अधीक्षक लगाने के लिए 4 नवंबर से आवेदन मांगे थे. इसकी आज आखिरी तारीख थी. जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज से अटैच हॉस्पिटल एसएमएस हॉस्पिटल, स्टेट कैंसर हॉस्पिटल, जेके लोन, सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पं. दीनदयाल उपाध्याय गणगौरी हॉस्पिटल, कावंटिया हॉस्पिटल, सैटेलाइट बनीपार्क और एस.आर गोयल हॉस्पिटल सेठी कॉलोनी में अधीक्षक पद के लिए आवेदन मांगे. इसके लिए कुल 13 डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज में आवेदन पत्र जमा करवाए है.
एसएमएस हॉस्पिटल के वर्तमान कार्यवाहक अधीक्षक सुशील भाटी के अलावा जे.के. लोन हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. कैलाश मीणा, ट्रोमा सेंटर के इंचार्ज और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग धाकड़, एसएमएस इमरजेंसी इंचार्ज डॉ. बी.पी. मीणा, कावंटिया के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ. आर.एस. तंवर, सैटेलाइट हॉस्पिटल आदर्श नगर के कार्यवाहक अधीक्षक गोवर्धन मीणा, स्टेट कैंसर हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. संदीप जसूजा, एसएमएस में सीटीवीएस सर्जरी डिपार्टमेंट के एचओडी डॉ. संजीव देवगढ़ा ने आवेदन किया है.
सुप्रीम कोर्ट का योगी सरकार को आदेश………’बुलडोजर से जिसका घर तोड़ा उसे 25 लाख दीजिए…….
इनके अलावा सीनियर कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. सुरेश सिंह, सीनियर रेडियोथैरेपिस्ट रविंद्र गोठवाल, गेस्ट्रोलॉजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. प्रचीश अशधीर, जनरल मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. लिग्नेश्वर हर्षवर्धन और सीनियर चेस्ट स्पेशलिस्ट महेन्द्र बैनाड़ा ने भी आवेदन किया है.
बहरहाल,एसएमएस मेडिकल कॉलेज से जुडें अस्पतालों में अधीक्षक पद के लिए साक्षात्कार पहले भी हुए थे. लेकिन सरकार का कहना है कि पिछली बार के रिजेक्ट इसिलिए किए गए क्योंकि कम आप्शन और योग्य डॉक्टर्स के आवेदन नहीं आए. सरकार का यह भी कहना है कि जिसका ट्रैक रिकॉर्ड सही होगा उसे ही अधीक्षक बनाया जाएगा.