जयपुर में एक कॉलेज छात्र से बैग लूटने का मामला सामने आया है। बाइक पर आए दो बदमाशों ने पता पूछने के बहाने कॉलेज छात्र को रोका था। वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। शिवदासपुरा थाने में पीड़ित छात्र ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
Women’s Health: जानें महिलाओं में क्यों होती है ये परेशानी……..’क्या होता है PCOD और PCOS?
हेड कॉन्स्टेबल भगवान सहाय ने बताया- लूट की वारदात गोकुलपुरा करधनी निवासी विश्वेन्द्र सिंह (20) के साथ हुई। वह सीतापुरा स्थित जेईसीआरसी यूनिवसिर्टी में पढ़ता है। शाम करीब 5:30 बजे वह कॉलेज से अपने घर जाने के लिए सिटी बस में बैठने के लिए पैदल जा रहा था। कुछ दूर चलने पर बाइक सवार दो लड़के उसके पास आकर रुके। बाइक रोककर पता पूछने के बहाने उसे रोक लिया।
पर्ची पर लिखा पता देखने के दौरान पीछे बैठे बदमाश ने कंधे पर लटका बैग झटका मारकर छीन लिया। दोनों बदमाश बैग लूटकर तेजी से बाइक लेकर फरार हो गए। लूट गए बैग में पर्स, डॉक्यूमेंट व बुक रखी हुई थी। शिवदासपुरा थाना पुलिस CCTV फुटेज खंगालने के साथ बाइक सवार लुटेरों की तलाश कर रही है।