जयपुर। जे . के. लोन चिकित्सालय के सर्जिकल इकाई द्वितीय की वार्ड प्रभारी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर नीलम नावरिया ने वार्ड में भर्ती बच्चों और उनके परिजनों के संग हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने सभी साथी नर्सिंग ऑफिसर्स ,अन्य कर्मचारियों संग गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह से मनाया । इस अवसर पर हर और तिरंगा लहराता दिखाई दे रहा था जिससे मासूम बच्चों के चेहरों पर देशभक्ति का भाव प्रतित हो रहा था।
अस्पताल के सर्जिकल इकाई दितीय में भर्ती मासूम बच्चे जिनके किसी के हाथ में ड्रिप लगी है तो किसी को इंजेक्शन लेना पड़ रहा था ऐसे में इन मासूम बच्चों और इनकी तिमारदारी में लगे परिजनों को इस राष्ट्रीय पर्व में शामिल कर उनके अधरो पर मुस्कान साफ देखी जा सकती थी। इस अवसर पर वार्ड प्रभारी नीलम नावरिया,उनकी टीम, इकाई के आचार्य डॉ रमेश टांगड़ ,अस्पताल अधीक्षक डॉ. कैलाश मीणा,उपाधीक्षक डा. मनीष शर्मा,सीनियर प्रोफेसर रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट डॉ अन्नू भंडारी,मेडिसन विभागाध्यक्ष डॉ.कुसुम देव पूरा, डॉ. कपिल गर्ग,D .S डॉ . के.के यादव मौजूद रहे ।
कार्यक्रम में शामिल सभी लोगो ने वार्ड में भर्ती मासूम बच्चों संग इस राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर बच्चों को बिस्किट ,चॉकलेट,लड्डू के साथ खुशियां बाटते नजर आए।
गौरतलब है कि निलम नावरिया विगत कई वर्षो से गणतंत्र दिवस ,स्वतंत्रता दिवस सहित हर त्यौहार वार्ड मे भर्ती बच्चों व उनके परिजनो के साथ सेलिब्रेट करती है जिससे घर से दूर अस्पताल में भी उन्हे अपने घर जैसा अहसास होता है।
