Explore

Search
Close this search box.

Search

November 7, 2024 8:05 am

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: कई घंटो तक थाने के सामने की नारेबाजी………’वकीलों का धरना हुआ खत्म…….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Jaipur News: भिवाड़ी में पुलिस वर्सेज एडवोकेट मामला आखिर देर रात शांत हो गया. कई घंटो से थाने के सामने धरने पर बैठे सभी वकील भिवाड़ी एएसपी अतुल साहू की समझाइश से संतुष्ट हुए और सभी ने अपना धरना समाप्त किया. वहीं धरने पर बैठे सभी वकीलों ने समझाइश से पहले थाने के सामने से रात्रि भजन किया और वहीं पर लेट गए.

वहीं भिवाड़ी एएसपी अतुल साहू ने बताया कि थाने में शनिवार की सुबह दोनों परिवादी थाने में मारपीट की शिकायत लेकर आए थे. थाने के अंदर ही एक परिवाद शरीफ खान झगड़ा करने लगा, जिसपर थानाधिकारी ने दोनों परिवादियों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया था.

Health Tips: आज से ही अपना लें एक्सपर्ट्स के बताए ये खास टिप्स……..’बच्चों में बनी रहती हैं पेट से जुड़ी समस्याएं……

कुछ समय बाद भिवाड़ी कोर्ट के एडवोकेट राहुल थाने पहुंचे. जिन्होंने पुलिस अधीक्षक के नाम परिवाद दिया है कि थानाधिकारी ने उसके साथ भी बदसलूकी की है. इस मामले को लेकर भिवाड़ी के वकीलों ने धरना दिया दिया. अभी उनको समझा दिया गया है.

थानाधिकारी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ने जांच की बात कही है. वही एडवोकेट राकेश दायमा ने बताया कि अभी धरना समाप्त किया है. पुलिस अधीक्षक ने जांच की बात कही है अगर जांच संतोषजनक नहीं हुई, तो फिर से आंदोलन किया जाएगा.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर