राजस्थान में मानसून का आखिरी दौर जारी है। शुक्रवार को उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ समेत 7 से ज्यादा जिलों में 2 इंच तक बरसात हुई। दूसरी तरफ पश्चिमी जिलों (जैसलमेर और फलोदी) में गर्मी का सितम बरकरार है। यहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस बरकरार है.
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात बांसवाड़ा के दानपुर में 50 एमएम दर्ज हुई। इधर उदयपुर के लसाड़िया में 48 एमएम, सहाड़ा में 24, सिरोही के आबू रोड में 22, राजसमंद के आमेठ में 11, कोटा के सांगोद में 15, झालावाड़ के गंगधर में 29, जालौर में भीनमाल में 21, श्रीगंगानगर में 12, डूंगरपुर के बंगकोट में 22, बाड़मेर के रामसर में 8, प्रतापगढ़ के धरियावद में 8 और बारां के छबड़ा में 2 एमएम बरसात दर्ज हुई।
फलोदी-जैसलमेर मे पारा अब तक 40 पर
राजस्थान के आधे हिस्से से मानसून विदा होने के साथ ही गर्मी तेज हो गई। पश्चिमी राजस्थान के जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। कल जैसलमेर में दिन का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस, फलोदी में 40.6, बाड़मेर में 39.1, बीकानेर में 38, गंगानगर में 37.8 और जालौर में 37.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।