Explore

Search

April 24, 2025 3:18 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: सामूहिक अवकाश के साथ विरोध प्रदर्शन……..’जयपुर में बिजली विभाग के JEN का महापड़ाव…..

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Jaipur News: जयपुर में आज बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियरों (JEN) ने अपनी लंबित मांगों के समर्थन में महापड़ाव किया. जहां विशेष तौर पर MACP की मांग की गई. इस योजना के तहत पदोन्नति और वेतनवृद्धि मिलने का प्रावधान है, जो अभी तक उन्हें नहीं मिला है, जिसे लेकर सैकड़ों JEN आज सामूहिक अवकाश पर रहे. इस कारण बिजली सेवाएं भी प्रभावित हुई.

आज जयपुर में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर्स (JEN) ने अपनी लंबित मांगों को लेकर महापड़ाव किया. सामूहिक अवकाश लेकर विरोध जताया. उनकी प्रमुख मांगों में MACP योजना का लाभ सहित और भी कई मांगे शामिल हैं, जो अब तक उन्हें नहीं दी जा रही हैं .

Karan Veer Mehra: ‘खतरोंं के खिलाड़ी 14’ को जीतने के बाद दिया अपडेट…….’क्या ‘बिग बॉस’ में नजर आएंगे करण वीर…..

MACP योजना के तहत कर्मचारियों को उनके कामकाजी जीवन में निश्चित अवधि के बाद पदोन्नति और वेतनवृद्धि का लाभ मिलना चाहिए. JEN का कहना है कि उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है, जिसके चलते उनकी सैलरी और पदोन्नति में असमानता बनी हुई है.

उनका आरोप है कि अपनी मांगों को लेकर कई बार प्रशासन और सरकार तक अपनी बात पहुंचाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसलिए एक दिन का सामुहिक अवकाश लेकर सभी कनिष्ठ अभियंताओं ने आज विद्युत भवन के पीछे धरना दिया, फिर प्रशासन तक अपनी मांग पहुंचाने की कोशिश की गई.

JEN के सामूहिक अवकाश पर जाने से बिजली विभाग का कामकाज काफी हद तक प्रभावित हुआ. कई जगहों पर उपभोक्ताओं को सेवाओं में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं सभी JEN का कहना है, कि अगर अभी भी कोई सुनवाई नहीं होती है तो इस विरोध को आगे और बढाया जाएगा और दिवाली से पहले अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी भी कनिष्ठ अभियंताओं की ओर से दी गई है. अगर JEN का विरोध लंबे समय तक जारी रहा तो इससे बिजली आपूर्ति और सेवाओं पर गंभीर असर पड़ सकता है.

सरकार और बिजली विभाग के अधिकारी ये कहकर इस परेशानी से बचते नजर आते है कि वे JEN की मांगों पर विचार कर रहे हैं और जल्द ही कोई समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी. अब कनिष्ठ अभियंताओं में सब्र पूरी तरह से खत्म हो चुका है और वो सड़क पर उतर आए है. कोई भी JEN अपने हक की लड़ाई में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं.

 

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर