Explore

Search
Close this search box.

Search

December 9, 2024 6:08 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News- प्रताप सिंह को अपने ही बूथ से मिली हार: हवामहल के एक बूथ पर एक भी वोट नहीं आया; मंजू शर्मा को सीएम के बूथ से 63% वोट मिले….

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

राजस्थान में लोकसभा चुनावों के रिजल्ट आ गए है। राजधानी जयपुर की दो लोकसभा सीटों की बूथवार स्थिति देखे तो यहां कई रोचक तथ्य सामने आए है। लोकसभा शहर से चुनाव लड़े कांग्रेस के प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास न केवल लोकसभा चुनाव हारे बल्कि अपनी विधानसभा.

भजन लाल शर्मा ने बगरू विधानसभा सीट के बूथ संख्या 185 पर वोट डाला। इस बूथ पर कुल 726 लोगों ने वोट डाले, जिसमें से बीजेपी के खाते में 469, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 257 वोट मिले। इधर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के बूथ से मंजू शर्मा को सर्वाधिक 82.98 फीसदी वोट मिले है। इस बूथ पर कुल 752 वोट पड़े, जिनमें से 624 वोट मंजू शर्मा को, जबकि 116 वोट प्रताप सिंह खाचरियावास को मिले।

दूसरे धर्म में शादी करने पर बोलीं ऋचा चड्ढा: प्यार बस प्यार होता है; कहा- ‘जब परिवार आपके साथ हो तो कोई दिक्कत नहीं आती…..

अमीन कागजी के बूथ से सर्वाधिक वोट

दिग्गज नेताओं के बूथों की रिपोर्ट देखे तो विधायक अमीन कागजी के बूथ से प्रताप सिंह को सर्वाधिक वोट मिले। यहां से प्रताप सिंह को 93.24 फीसदी वोट मिले। इस बूथ पर कुल 710 लोगों ने वोट डाले, जिसमें से प्रताप सिंह को 662 जबकि मंजू शर्मा को 41 ही वोट मिले।

मंजू शर्मा को 64 बूथों पर सिंगल डिजिट में वोट मिले

मंजू शर्मा ने भले ही लोकसभा में 3 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की हो, लेकिन जब विधानसभावार बूथवाइज रिपोर्ट देखे तो कई तथ्य रोचक है। मंजू शर्मा को 8 विधानसभा क्षेत्र में से 6 विधानसभा के 64 बूथ ऐसे है जहां सिंगल डिजिट यानी 10 से भी कम वोट मिले है। इसमें बगरू के 6, आदर्श नगर के 16, सिविल लाइन्स के 3, हवामहल के 31, किशनपोल के 7 और विद्याधर नगर का एक बूथ शामिल है। वहीं 8 में से 5 विधानसभा में हार के बावजूद प्रताप सिंह को किसी भी विधानसभा क्षेत्र के किसी भी बूथ पर सिंगल डिजिट में वोट नहीं मिले है।

प्रमुख नेताओं के बूथवार वोटिंग परिणाम

मंत्री/विधायक/सांसद/प्रत्याशी बूथ पर पड़े वोट कांग्रेस को वोट मिले बीजेपी को वोट मिले कांग्रेस वोट (%) बीजेपी वोट (%)
भजन लाल शर्मा 726 257 459 35.40 63.22
दिया कुमारी 752 116 624 15.43 82.98
मंजू शर्मा 860 175 674 20.35 78.37
प्रताप सिंह खाचरियावास 687 234 450 34.06 65.50
घनश्याम तिवाड़ी 698 140 545 20.06 78.08
कालीचरण सराफ 642 126 511 19.63 79.60
सौम्या गुर्जर 776 193 572 24.87 73.71
अमीन कागजी 710 662 41 93.24 5.77
कैलाश वर्मा 846 345 487 40.78 57.57
राज्यवर्धन सिंह राठौड़ 755 150 594 19.87 78.68
बालमुकुंदाचार्य 1054 366 681 34.72 64.61
गोपाल शर्मा 510 121 382 23.73 74.90
मनीष यादव 751 430 310 57.26 41.28
राव राजेन्द्र सिंह 911 131 759 14.38 83.32
अनिल चौपड़ा 840 432 399 51.43 47.50

मंत्री राज्यवर्धन के बूथ से बीजेपी को 78 फीसदी से ज्यादा वोट मिले

जयपुर ग्रामीण सीट की स्थिति देखे तो यहां के झोटवाड़ा सीट से मिले वोटों ने ही बीजेपी को जीत दर्ज करवाने में अहम भूमिका निभाई है। इस सीट पर 6 माह पहले राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जीत दर्ज की और भजनलाल सरकार में मंत्री बने। राठौड़ के बूथ पर बीजेपी प्रत्याशी राव राजेन्द्र को 78.68 फीसदी वोट मिले है, जबकि कांग्रेस को यहां से 19.87 फीसदी वोट।

वहीं विधायक बालमुकुंदाचार्य, गोपाल शर्मा के बूथ से भी राव राजेन्द्र सिंह को लीड मिली है। इधर कांग्रेस के विधायक मनीष यादव ने अपने बूथ से कांग्रेस को बढ़त दिलाई। यादव के बूथ से कांग्रेस को 57.26 फीसदी और बीजेपी को 41.38 फीसदी वोट मिले। वहीं बीजेपी प्रत्याशी राव राजेन्द्र और कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चौपड़ा दोनों ने ही अपने-अपने बूथों से लीड हासिल की है।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर