Explore

Search
Close this search box.

Search

December 11, 2024 6:30 am

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: पायलट को बताया फर्जी नेता………’बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहनदास अग्रवाल के बिगड़े बोल……

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

Jaipur News: उपचुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहनदास अग्रवाल की हेट स्पीच खूब तेजी से वायरल हो रही है. बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने कांग्रेस के नेताओं पर विवाद बयान दिया है. बता दें की राजस्थान में 7 सीटों उपचुनाव हुए थे, जिसमें  से 5 सीटें भाजापा के पाले में गई हैं.

बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहनदास अग्रवाल ने विवादित बयान देते हुए पायलट को फर्जी नेता बताया. वहीं पूर्व विधायक जुबेर खान को फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाला बताया. उन्होंने कहा कि दौसा का एक फर्जी नेता कहता है कि मैं राजस्थान का सबसे लोकप्रिय नेता हूं. वहीं रामगढ़ में पाकिस्तानियों को लाकर वेलिड सर्टिफिकेट बनाने, रोहिंग्या, बांग्लादेशियों को बसाने का काम यहां का विधायक करता था.

Rajasthan Weather Update: इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट…….’राजस्थान में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का प्रकोप!

अग्रवाल ने कहा कि उनके पुत्र चुनाव लड़ रहे थे, जीतते तो नई पीढ़ी का आधुनिक आतंक लाते. एक चूहे को पाल कर हमने शेर बना दिया था. खींवसर की जनता ने वापस चूहा बना दिया है. वहीं देवली में लम्पट किस्म का निर्दलीय प्रत्याशी कानून की धज्जियां उड़ाता है. कोई भी कानून के साथ खिलवाड़ करेगा तो हम बताएंगे उसके साथ क्या किया जा सकता है. इन लोगों ने चौरासी मैं देश के टुकड़े और हिंदू विरोधी राजनीति को भड़काने का काम किया.

बता दें कि राजस्थान में 7 सीटों उपचुनाव हुए थे, जिसमें  से 5 सीटें भाजापा के पाले में गई हैं. वहीं खींवसर, झुंझुनूं, सलूंबर, देवली-उनिया और रामगढ़ सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज कराई.  वहीं, दौसा में कांग्रेस और चौरासी में बीएपी को जीत हासिल हुई है.

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर