जयपुर. राजस्थान में भजनलाल सरकार की ओर से खत्म किए गए जिलों को लेकर मच रहा बवाल अब और तेज होने के आसार हैं. इस मामले को लेकर आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा इंडिया गठबंधन की सीकर में बड़ी बैठक ले रहे हैं. इस बैठक में सीकर को संभाग मुख्यालय और नीमकाथाना को जिला बनाए रखने को लेकर आंदोलन का ऐलान किए जाने की संभावना है. बैठक में सीकर सांसद अमराराम और चूरू सांसद राहुल कस्वां समेत कांग्रेस के शेखावाटी इलाके के सभी विधायक मौजूद हैं.
सीकर गोविंद सिंह डोटासरा का गृह जिला है. सीकर जिले से तोड़कर ही नीमकाथाना जिला बनाया गया है. भजनलाल सरकार ने हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक में पूर्व में गहलोत राज में बनाए गए 17 जिलों में से 9 जिले खत्म करने किए दिए थे. वहीं तीनों नए संभाग सीकर, पाली और बांसवाड़ा भी खत्म कर दिए गए थे. 17 में से केवल 8 जिले यथावत रखे गए हैं. सरकार की ओर से इन जिलों और संभाग मुख्यालय खत्म करने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.
हेल्थ इंश्योरेंस पर घट सकती है GST, 35% स्लैब पर अभी कोई फैसला नहीं!
केकड़ी में निकाली आक्रोश रैली
उसके बाद से पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है. सीकर में आंदोलन की रूपरेखा बनाने के लिए प्रधान जी का जाव में बैठक चल रही है. इस फैसले के खिलाफ सांचौर, केकड़ी और अनूपगढ़ में प्रदर्शन हो चुका है. वहां जिला बचाओ संघर्ष समितियों ने महापड़ाव डाल रखा है. केकड़ी में आज जिला बार एसोसिएशन की ओर से जिला बचाओ आंदोलन की आज शुरुआत की गई है. वहां जिले को यथावत रखने की मांग करते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई है. प्रदर्शनकारियों ने आक्रोश रैली निकालकर आक्रोश जताया है.
विरोध की आग लगातार भड़क रही है
कई लोग मुंडन करवाकर अपना विरोध जताया रहे हैं. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे गए हैं. केकड़ी न्यायालय परिसर में धरने की शुरुआत हुई है. जिलों को खत्म करने के बाद अब आक्रोश की आग पूरे प्रदेश में जहां-जहां जिले खत्म किए गए हैं वहां-वहां भड़क रही है. प्रदेशभर में विभिन्न जगहों पर हो रहे इस विरोध को लेकर अभी तक सरकार की तरफ से कोई बड़ा बयान सामने नहीं आया है.