Explore

Search
Close this search box.

Search

December 12, 2024 12:11 am

लेटेस्ट न्यूज़

Jaipur News: मौजा ही मौजा- आज से 21 नवम्बर तक रोडवेज बसों में फ्री में कीजिए सफर!

WhatsApp
Facebook
Twitter
Email

जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए एक अनोखी और लाभकारी सौगात की घोषणा की है। 16, 18, 19 और 20 नवंबर को होने वाली कनिष्ठ अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा-2024 के लिए राज्य के सभी योग्य परीक्षार्थियों को राजस्थान रोडवेज की बसों में एक सप्ताह तक मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। इसका फायदा परीक्षार्थियों को परीक्षा के दो दिन पहले और दो दिन बाद तक मिलेगा, जिससे उनकी यात्रा की चिंता कम होगी और वे पूरी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के आदेशों के अनुसार, यह सुविधा रोडवेज की साधारण और द्रुतगामी बसों में लागू होगी। इसके तहत छात्रों को बस यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का किराया नहीं देना होगा। इससे न केवल आर्थिक बोझ कम होगा, बल्कि यात्रा के दौरान उनके पास और अधिक समय और ऊर्जा बचेगी।

क्यों पड़ती हैं इस चक्कर में कि बाद में शर्मिंदा होना पड़े…….’करीना कपूर को कैमरे से बचते देख बोले लोग……

दो दिन पहले और दो दिन बाद तक रहेगी सुविधा

राज्य सरकार के आदेशानुसार राजस्थान रोडवेज ने आदेश जारी किए हैं कि प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को निगम की साधारण/ द्रुतगामी बसों में परीक्षा दिवस से दो दिवस पूर्व व दो दिवस पश्चात तक यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

ताजा खबरों के लिए एक क्लिक पर ज्वाइन करे व्हाट्सएप ग्रुप

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर